पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही वैसे-वैसे राजनेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा. इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी के बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए, उन्हें खुली चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अभी विभिन्न कामों में व्यस्त हैं. ऐसे में वो जिस मंच पर चाहें उनसे बहस कर लें.
तेजस्वी संभव नहीं है, एक दिन में क्या करेंगे?
लालू परिवार पर तंज कसते हुए नित्यानंद ने कहा कि जिस पार्टी और परिवार को बिहार ने पंद्रह साल तक मौका दिया था, तब इन्होंने कुछ नहीं किया. अब दस लाख नौकरी देने की बात करते हैं. अपने शासनकाल में इनलोगों ने कितनी नौकरियां दी? नीतीश कुमार के शासन काल में तो छह लाख से ज्यादा नौकरियां मिली है.
राजद पर हमला करते हुए मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने पंद्रह साल तक कुछ नहीं किया वो एक दिन में क्या करेंगे? अगर लाखों-लाख नौकरियां भी मिलेंगी तो वो एनडीए की सरकार में ही मिलेगी, तेजस्वी जी से संभव नहीं है. वो चुनाव हारने के डर से ऐसी बात कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कही थी यह बात
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है कि वो जब चाहें, जहां चाहें किसी भी मुद्दे पर उनसे डिबेट कर सकते हैं. उनका इतना कहना था कि बिहार की राजनीति गरमा गई और पक्ष विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. अब आगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बिहार की राजनीति आने वाले दिनों में क्या रंग रूप लेती है? और इस बार का चुनावी ताज किसके सर होता है?