मधुबनी: बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के सभा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद नाराज समर्थकों ने जनसभा स्थल पर रखीं कई कुर्सियां तोड़ डालीं.
अनियंत्रित भीड़ ने बैरिकेडिंग को तोड़ा
दरअसल, बुधवार को अपने तय समय से तीन घंटे की देरी से पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव की सभा में भीड़ अनियंत्रित हो गयी और बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जिसके बाद सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी ने लाठियां भांजी.
लोग कहते हैं हमारी हेलीकॉप्टर चढ़ने की औकात नहीं
भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ने कहा लोग अक्सर कहते है आप क्यों आये राजनीति में तो मैं कहता हूँ हम तो रिक्शावाले है और हमारा औकात हेलीकॉप्टर चढ़ने का नहीं है लेकिन आपलोगो का प्यार के बदौलत आज हम यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं. उन्होंने कहा सीता मैया और बाबा विद्यापति की धरती पर आकर हम धन्य हो गए.
उन्होंने कहा जब बात अधिकार की होगी तो यह निरहुआ रिक्सावाला सबकुछ छोड़कर भाइयों के साथ आ जाएगा. आज गांव-गांव में सड़क और बिजली पहुंच गयी और लोग आज कहते हैं हम तुम्हारे जाति के हैं इसलिए वोट दो. जाति है तो क्या हम फिर से जंगल राज में लौट जाएं? उन्होंने कहा सकिल अहमद के ट्वीट पर कहा जिसको जितना ट्वीट करना है करने दीजिए वहां योगी जी है किसी से कुछ नहीं होगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: राजनाथ सिंह ने कहा- पूरा POK है भारत का हिस्सा, इस बात को समझ ले पाकिस्तान
Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- 'किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे'