पटना : पिता का दसकर्म करते ही चिराग पासवान अब पूरी तरह से बिहार के चुनावी अखाड़े में उतर गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. पहले से ही मुख्यमंत्री पर हमलावर चिराग अब ज्यादा तल्खी से बयान देने लगे हैं, यहां तक कि भविष्य की आशंकाओं को लेकर उन्होंने अभी से प्रधानमंत्री को इस बात की सलाह देनी शुरू कर दी है कि वह भी चाहे तो मेरे खिलाफ बयान दें, नीतीश कुमार की तारीफ करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उनके प्रेरणा स्त्रोत प्रधानमंत्री ही रहेंगे.
चिराग ने ट्वीट कर क्या कहा
चिराग पासवान ने लगातार तीन ट्वीट किए और अपनी भावनाएं व्यक्त की.
ट्वीट नंबर वन
"नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाण पत्र देते हैं कि वह चिराग के साथ नहीं है"
ट्वीट नंबर टू
"मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्म संकट में पड़े वह अपना गठबंधन धर्म निभाएं आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे खिलाफ भी कुछ कहना चाहे तो निसंकोच करें"
ट्वीट नंबर थ्री
"मेरे और प्रधानमंत्री के रिश्ते कैसे हैं मुझे यह प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो किया है वह मैं कभी भूल नहीं सकता"
चिराग के ट्वीट का बीजेपी ने दिया जवाब
चिराग पासवान के ट्वीट पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि चिराग पासवान लगातार बिहार चुनाव में जो भ्रम फैला रहे हैं उस भ्रम को बंद कर दें, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री हमेशा से एनडीए का सबसे बड़ा चेहरा हैं, और वो एनडीए के नेताओं की भावनाओं के साथ हैं, साथ हीं ये भी कहा कि उन्हें यह आभास हो जाना चाहिए कि अमित शाह जी ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ हैं तो ऐसे में इस तरह के तिकड़म पर अब चिराग को रोक लगा देना चाहिए.
बीजेपी के नेता भले हीं सफाई देते नही थक रहे लेकिन इतना तो साफ है कि इस पूरे चुनाव चिराग के आक्रमक तेवर इन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है.