पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से सूबे के सियासी महकमे में हलचल बढ़ गई है. समय कम देखते हुए सभी पार्टी अपना स्टैंड क्लियर कर लेना चाह रही है. इसी क्रम में महागठबंधन से मोह भंग होने के बाद महागठबंधन घटक दल आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन से अलग होने की आधिकारिक घोषणा करने साथ-साथ एनडीए में शामिल होने के मसले पर भी बात कर सकते हैं.


उपेंद्र कुशवाहा ने कही यह बात


इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार भर में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और समर्थक जनता के मन में ये जिज्ञासा है कि आरएलएसपी क्या निर्णय लेती है? लेकिन मैं आम कार्यकर्ता और बिहार के बारह करोड़ जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं उनके हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लूंगा और इस निर्णय के लिए बहुत इंतजार करने की जरूरत नहीं है.


महागठबंधन से अलग होने का दे चुके हैं संकेत


उन्होंने कहा कि कल ही प्रेस के अपने साथियों को बुलाकर मैं विधिवत अपने निर्णय की घोषणा कर दूंगा. मेरे बिहार भर के साथी बस कल तक मेरे निर्णय का इंतजार करें. बहरहाल, पार्टी प्रवक्ता या नेता की ओर से अब तक जो बयान आएं हैं, उससे तो साफ है कि उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से किनारा करने का मन बना लिया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन से अलग होकर उपेंद्र कुशवाहा घर वापसी करते हैं या कोई और रास्ता अख्तियार करते हैं.