गया: बिहार के गया के इमामगंज विधानसभा में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद और भाजपा के बीच डील हुई है. डील हुई है, तभी तो तेजस्वी यादव सभी जगह चिल्लाते चल रहे हैं कि 9 नवंबर को लालू यादव को बेल मिल जाएगा. डील यह हुई है कि राजनीति में जैसे चल रहे हो चलते रहो और बीजेपी सारे केसों से लालू यादव को मुक्त करेगी.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक सभी का वोट लेकर बड़े भाई और मंझले भाई ने उनका इस्तेमाल किया. किसी ने कुर्सी संभालने का तो किसी ने घर की तिजोरी भरने का कार्य किया है. लेकिन इस बार अगर हमारी सरकार बनी तो हम 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे, जिसमें 1 महिला होगी.


उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग ऐसा नहीं कहते है कि 'भूरा बाल' साफ करो. 15 साल लालू और 15 साल नीतीश कुमार ने राज किया है. 30 सालों में ना सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई और न ही अस्पताल की व्यवस्था की गई है. पैसे वाले तो शिक्षा खरीद लेते हैं, लेकिन गरीबों का क्या है? इसकी व्यवस्था करने का जिम्मा सरकार की है. ऐसे में इस बार निकम्मा बड़े भाई(लालू यादव) और मंझले भाई नीतीश कुमार को मौका ना देकर छोटे भाई को मौका दीजिये.


उन्होंने कहा कि चुनाव में तो कव्वाली जैसा माहौल हो गया है. कोई कह रहा है 10 लाख नौकरी तो कोई कह रहा है 19 लाख. जब राज कर रहे थे, उस वक्त किसने नौकरी देने से मना किया था? यह सब कव्वाली कर रहे हैं. लेकिन इस बार झांसे में नही पड़ना है. नौकरी मिलते-मिलते उम्र निकल जायेगी. वैकेंसी के 6 महीने के अंदर जॉइनिंग की व्यवस्था हम करेंगे. जो सरकार ने 15 साल में नहीं किया उसे हम 15 महीने में करेंगे.