पटना: सीटों के माथापच्ची की वजह से महागठबंधन से अलग हुए आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र को एक और झटका लगा है. महागठबंधन से अलग होकर जिस बसपा के साथ उन्होंने तीसरे मोर्चे के गठन किया था उसके प्रदेश अध्यक्ष ने लालू की लालटेन थाम ली है. बता दें कि बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने नया बिहार बनाने और भ्रष्ट और युवा विरोधी नीतीश सरकार हटाने के संकल्प के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.


उपेंद्र कुशवाहा को लगा तीसरा झटका


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को यह तीसरा बड़ा झटका लगा है. महागठबंधन से अलग होने के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष को अपने पाले में कर लिया था. ऐसा में नाराज होकर कुशवाहा ने महागठबंधन से किनारा करते हुए यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बसपा के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे के गठन किया था.


माधव आनंद ने पार्टी से दिया इस्तीफा


बसपा के साथ गठबंधन बनने के अगले ही दिन कुशवाहा के बेहद करीब माने जाने वाले पार्टी प्रवक्ता माधव आनंद को भी तेजस्वी ने अपने पाले में कर लिया, जिसके बाद अब उन्होंने उस बसपा जिसके सहारे उपेंद्र कुशवाहा हुंकार भर रहे थे उसके भी प्रदेश अध्यक्ष को अपने पाले में कर लिया है.