Bihar Election: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े दो विधायक के समर्थक
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेता समेत सभी नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे. इसी दौरान अचानक हंगामा करना शुरू हो गया.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किए जाने के बाद आज कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में विधायक दल की बैठक बुलाई थी. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेता समेत नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे. इसी दौरान अचानक हंगामा करना शुरू हो गया. देखते ही देखते पार्टी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और मारपीट और गाली गलौज करने लगे.
मिली जानकारी अनुसार विधायक सिद्धार्थ सिंह के समर्थक और विधायक विजय शंकर दूबे के समर्थक आपस में भिड़ गए और आपस में की गाली गलौज करने लगे. दरअसल, समर्थक अपने-अपने नेता को विधायक दल का नेता बनाने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान शुरू हो हाथापाई और गाली गलौज शुरू हो गई. इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल के सामने ही विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी के खिलाफ नारे लगाए.
बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद भूपेश बघेल को सभी विजयी विधायकों को एक साथ रखने के टारगेट के साथ भेजा गया है और मुख्यतः इसी बात को लेकर बैठक बुलाई गई थी. कांग्रेस आलाकमान यह नहीं चाहती कि विजयी विधायकों में टूट हो. लेकिन, इस घटना के बाद यह कहना मुश्किल है कि पार्टी अपने उद्देश्य में सफल हो पाएगी या नहीं.
यह भी पढ़ें -
बिहार में शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स, बीजेपी सांसद ने नीतीश से की शराबबंदी क़ानून में ढील देने की मांग बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल के इतने विभागों में होंगे नए मंत्री, पुराने मंत्रियों को मिली है हार