बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को जेडीयू नेता और सांसद आरसीपी सिंह चुनावी सभा संबोधित करने बेगूसराय के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के मसूर चक कस्बा पहुंचे थे. लेकिन उनके संबोधन से पहले सभा में मौजूद लोगों ने हंगामा करने शुरू कर दिया. लोगों ने 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' और 'आरसीपी सिंह मुर्दाबाद' के नारे लगाए.


इधर, जब जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की तो हंगामा कर रहे लोग भड़क गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष की तरफ से लात-घूंसे भी चलने लगे, जिसमें जदयू के जिला महासचिव दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, बवाल बढ़ता देख आरसीपी सिंह वहां से बैरंग वापस लौट गए. जदयू कार्यकर्ताओं ने जाप कार्यकर्ताओं पर हंगामा का आरोप लगाया है.


बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी एनडीए के जनसभाओं में हंगामा हो चुका है. मौजूदा सरकार से नाराज लोगों ने कई बार जन सभाओं में पहुंच कर अपना गुस्सा दिखाया है.


यह भी पढ़ें- 


राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, बताया-'रावण और झूठा', क्या फिर कांगेस को भारी पड़ेगा राहुल गांधी का बयान?

बिहार चुनाव: बिहार के CM नीतीश कुमार आज करेंगे 4 चुनावी रैलियां, बीजेपी झोंकेगी और ताकत