Bihar Election: NDA प्रत्याशी विजेंद्र यादव का VIDEO VIRAL, अपनी ही पार्टी का पोल खोलते आ रहे नजर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रहे वीडियो में संदेश विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार विजेंद्र यादव जनसंपर्क के दौरान यह कहते दिख रहे हैं कि राजद से 4 गुना महंगा जदयू का टिकट है, इसका वोट भी आप लोग जोड़िए.
आरा: बिहार के आरा के संदेश विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार विजेन्द्र यादव का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो कब, कहां और किस समय का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एनडीए उम्मीदवार विजेंद्र यादव जनसंपर्क के दौरान यह कहते दिख रहे हैं कि राजद से 4 गुना महंगा जदयू का टिकट है, इसका वोट भी आप लोग जोड़िए.
30 वर्षों तक मैंने काम किया है
विजेंद्र यादव यह कहते दिख दिख रहे हैं कि इससे पहले भी इस पार्टी में रहकर मैंने वोट मांगा था. लेकिन इस बार एनडीए में रहकर वोट मांगने आया हूं, कितना वोट मिलता है यह आप लोग जानते हैं. जब 30 वर्षों तक आपके घर में रहकर मैंने काम किया है, उसमें भी मैं हिस्सेदार हूं. मुझे स्वागत की जरूरत नहीं है. मैं यहां स्वागत करवाने नहीं वोट मांगने आया हूं.
वोट तीर छाप पर ही दीजिएगा
उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था, उस समय मैंने सड़क बनवाने सहित कई काम किया है. इस बार यहां अन्य लोग निर्दलीय और दूसरी पार्टी से चुनावी मैदान में खड़े हैं और हवा बना रहे हैं, लेकिन उस हवा से कुछ होने वाला नहीं है. आप सिर्फ एनडीए यानि तीर छाप पर ही वोट दीजिएगा. काम करने वाला चुनीए, रोने धोने वाला नहीं. इस दौरान संदेश विधानसभा के वर्तमान विधायक और अपने भाई अरुण यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ना ही अपनी इज्जत बचाई है और ना ही आप लोगों का इज्जत रहने दी है. वे (अरुण यादव) सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाकर बोलते रहते हैं कि लोगों मुझे फंसाया है.
हालांकि जब इस वायरल वीडियो को लेकर एनडीए उम्मीदवार विजेंद्र यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.