बेगूसराय/दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 94 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हालांकि, कुछ जगह ऐसे भी हैं जहां मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है. मिली जानकारी अनुसार बेगूसराय के बछवारा विधानसभा के भगवानपुर प्रखंड के चेरिया गांव के लोगों ने गंडक नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है. अभी तक एक भी मतदाता मतदान केंद्र पर मतदान करने नहीं पहुंचे हैं.


प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की जा रही है, लेकिन एक भी मतदाता मतदान करने को तैयार नहीं है. लोगों का कहना है कि चेरिया गांव में गंडक नदी पर पुल बनाने की डिमांड वर्षों से की जा रही है, लेकिन 15 साल से नीतीश शासन में भी गंडक नदी पर पुल नहीं बना है, इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.



इधर, दरभंगा के गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किरतपुर प्रखंड के रसियारी पानी पंचायत के पोनी गांव के वार्ड संख्या 1, 2, 3 के सभी मतदाताओं ने बहिष्कार किया है. बता दें कि बूथ संख्या 215 पर कुल मतदाता 564, बूथ संख्या 215 पर कुल मतदाता 533 और बूथ संख्या 216 कुल मतदाता 730 हैं, लेकिन अभी तक कोई वोट डालने नहीं पहुँचे हैं. ऐसे में दरभंगा नगर आयुक्त और एसडीपीओ बिरौल ग्रामीणों से बात कर रहे हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार हैं



लोगों का कहना है नदी के दूसरे छोर पर बसे गांव नाव से जाने पर 15 मिनट लगता है और शाम के बाद दूसरे गांव नहीं जा सकते हैं. इस कारण शादी-विवाह, मरनी और कोई भी आकस्मिक घटना होने पर सड़क मार्ग से 15 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. हर चुनाव में जनप्रतिनिधि आते हैं, लेकिन शिलान्यास कर चले जाते हैं और जीतने के बाद कभी नहीं आते हैं. ऐसे में हमने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.


यह भी पढ़ें - 


Bihar Polls: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी दिख रहा मतदाताओं में जोश, महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रहीं हिस्सा

पीएम मोदी बोले- लोकसभा-राज्यसभा में कांग्रेस के 100 सांसद भी नहीं, बिहार में लगी है किसी के पीछे