जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नेताओं के झूठे वादे सुनकर थक चुके वोटरों ने आखिरकार नेताओं को सबक सीखने का मन बना लिया है और अपने गांव में उम्मीदवारों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. बिहार के जहानाबाद जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर स्थित काको प्रखंड क्षेत्र के पिंजौरा पंचायत के बसंतपुर हड़हर और विशुनपुर हड़हर के लोगों ने वोट बहिष्कार करने का एलान किया है.
ग्रमीणों ने जमकर किया प्रदर्शन
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शुक्रवार को हाथों में बैनर-तख्ती लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए. दरअसल, गांव की करीब दो किलोमीटर की दूरी तक सड़क कच्ची और पूरी तरह जर्जर है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
वोट बहिष्कार की बताई वजह
लोगों ने बताया कि सड़क की पक्कीकरण किए जाने के लिए बार-बार स्थानीय प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. स्थिति यह है कि सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. खास कर बरसात के दिनों में. लेकिन आजादी के सात दशक के बाद भी गांव की स्थिति पर आज तक न तो किसी अधिकारी और न ही किसी जनप्रतिनिधि की नजर गई है. ऐसे में हमने विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार के जाले में निकला जिन्ना का जिन्न! क्या एक टिकट कांग्रेस को सभी सीटों पर महंगा पड़ेगा?
Bihar Election: जेपी नड्डा बोले- पहले होती थी जातिवाद की बात, अब जनता को दिखाना होता है रिपोर्ट कार्ड