Bihar Election Result LIVE Results VIP Seats Tally: पुष्पम प्रिया चौधरी और चंद्रिका राय हारे, तेज प्रताप यादव, श्रेयसी सिंह ने दर्ज की जीत

Bihar Election Result 2020 LIVE Results Top VIP Seats Tally: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती लगातार जारी है. बिहार में विधानस सभा सीटों की कुल संख्या 243 है और बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि इससे पहले महागठबंधन को ज्यादा सीटें मिलती दिख रहीं थी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Nov 2020 11:17 PM

Bihar Election Results 2020: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में इस्तीफा देने वाली जेडीयू की मंजू वर्मा 40 हजार वोटों से हारीं, आरजेडी के राजवंशी महतो जीते

Bihar Election Results 2020: मधेपुरा विधानसभा सीट से जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव हारे, आरजेडी के चंद्र शेखर ने दर्ज की जीत

Bihar Election Results 2020: मोतिहारी से बीजेपी के उम्मीदवार और पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार जीते

Bihar Election Results 2020: इमामगंज से जीतनराम मांझी ने आरजेडी के उदय चौधरी को हराया

Bihar Election Results 2020: मोकामा से आरेजेडी के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह जीते

Bihar Election Results 2020: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी 4 हजार वोटों से पीछे, आरजेडी के सलाउद्दीन को बढ़त

Bihar Election Results 2020: हसनपुर विधानसभा से तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की, ससुर चंद्रिका राय परसा से चुनाव हारे

Bihar Election Results 2020: सहरसा विधानसभा से बीजेपी के आलोक रंजन ने दर्ज की जीत, आरजेडी की लवली आनंद की हार

Bihar Election Results 2020: सहरसा विधानसभा से बीजेपी के आलोक रंजन आगे, आरजेडी की लवली आनंद पीछे चल रही हैं.

Bihar Election Results 2020: हायाघाट विधानसभा से बीजेपी के राम चंद्र प्रसाद ने आरजेडी के भोला यादव को हराकर चुनाव जीता

Bihar Election Results 2020: औरंगाबाद विधानसभा में कांग्रेस के आनंद शंकर ने बीजेपी के रामाधार सिंह को हराया
Bihar Election Results 2020: मुजफ्फरपुर में बीजेपी के सुरेश कुमार शर्मा पीछे, कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे, शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव बिहारीगंज से पीछे चल रही हैं.

Bihar Election Results 2020: प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर से चुनाव हारीं, बीजेपी के नितिन नवीन ने जीत दर्ज की

Bihar Election Results 2020: राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी केवटी विधानसभा से चुनाव हारे. बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने जीत दर्ज की.
Bihar Election Results 2020: मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से नगर विकास मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार शर्मा पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Results 2020: प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया बिस्फी विधानसभा से सातवे स्थान पर चल रही हैं. पुष्पम को अब तक 466 वोट मिले हैं जबकि पहले स्थान पर बीजेपी हरिभूषण ठाकूर 42,832 वोटों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं.
आरा से बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप पीछे चल रहे हैं. भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा पीछे चल रहे हैं. कुचायकोट से जेडीयू के अमरेंद्र पांडे आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Results 2020: जमुई से बीजेपी उम्मीदावर और अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. वहीं राजद के विजय प्रकाश पीछे चल रहे हैं.
परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के छोटे लाल यादव आगे चल रहे हैं. वहीं केवटी से बीजेपी के मुरारी मोहन आगे चल रहे हैं. उन्होंने आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी पर बढ़त बनाई हुई है. झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं.
जमालपुर से नीतीश कुमार के मंत्री शैलेष कुमार पीछे चल रहे हैं. राघोपुर तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं. यहां से जेडीयू के निखिल मंडल लगातार आगे चल रहे हैं.
नालंदा से नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार आगे चल रहे हैं. मधुबन से बीजेपी के राणा रंधीर सिंह भी आगे चल रहे हैं. मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं.
भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा पीछे चल रहे हैं. मोतिहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार आगे चल रहे हैं. रुपौली से जेडीयू की बीमा भारती आगे चल रही हैं.
नालंदा से नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार आगे चल रहे हैं. मधुबन से बीजेपी के राणा रंधीर सिंह भी आगे चल रहे हैं. मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं.
इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी 6105 वोटों से आगे चल रहे हैं. मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. सहरसा से बीजेपी के आलोक रंजन आगे चल रहे हैं, यहां से लवली आनंद पीछे चल रही हैं.
वहीं इन सब के बीच हॉट सीट बनी बांकीपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे लव सिन्हा 7879 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से पुष्पम प्रिया चौधरी भी पीछे चल रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे 7848 आगे चल रहे हैं. वहीं उनके भाई और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से 2005 वोट से आगे चल रहे हैं.
दानापुर से आरजेडी के रीत लाल यादव आगे चल रहे हैं. बांकीपुर सीट से नितिन बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं.
जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बिहारीगंज से सुभाषिनी यादव कांग्रेस से आगे चल रही हैं. झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं.
जमालपुर से नीतीश कुमार के मंत्री शैलेष कुमार पीछे चल रहे हैं. राघोपुर तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं. यहां से जेडीयू के निखिल मंडल लगातार आगे चल रहे हैं.
बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बढ़त बना रखी है. तेज प्रताप इस सीट से फिलहाल आगे चल रहे हैं.
किशनगंज सीट से बीजेपी की स्वीटी सिंह अब भी आगे चल रही हैं. उन्होंने कांग्रेस और एआईएमआईएम पर बढ़त बना रखी है.
केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी अब पीछे हो गए हैं. वहीं शिवहर से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा पीछे रहे हैं.
मोतिहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार आगे चल रहे हैं. वहीं महाराजगंज से जेडीयू के उम्मीदवार हेम नारायण आगे चल रहे हैं. बिस्फी से बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर आगे चल रहे हैं.
प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर सीट से पीछे चल रही हैं. यहां बीजेपी के नितिन नवीन लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के लव सिन्हा भी चुनावी मैदान में हैं.
मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नवीन लगातार आगे चल रहे हैं. गया से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं.
पटना साहिब से नंद किशोर यादव अब आगे हो गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के प्रवीण सिंह पीछे चल रहे हैं. इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है.
लालगंज से निर्दलीय प्रत्याशी और बाहुबली मुन्ना शुक्ला आगे चल रहे हैं. कुचायकोट से जेडीयू के अमरेंद्र पांडे आगे चल रहे हैं. कटोरिया से आरजेडी के रामदेव आगे चल रहे हैं.
इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी 200 से ज्यादा वोटों से अब आगे हो गए हैं. इससे पहले मांझी कुछ समय से लगातार पीछे चल रहे थे.
बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नवीन लगातार आगे चल रहे हैं. इस बार अगर जीते तो तीसरी बार चुनाव जीतेंगे. यहां से कांग्रेस के लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं. यहां से प्लूरल्स पार्टी की सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी चुनावी मैदान में हैं. लव सिन्हा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
गया से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं. आरा से बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप पीछे चल रहे हैं. भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा अब पीछ हो गए हैं.
जमालपुर से नीतीश कुमार के मंत्री शैलेष कुमार पीछे चल रहे हैं. राघोपुर तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं. यहां से जेडीयू के निखिल मंडल लगातार आगे चल रहे हैं.
सासाराम से आरजेडी के राजेश कुमार आगे चल रहे हैं. सासाराम से एलजेपी के रामेश्वर चौरसिया पीछे चल रहे हैं. दानापुर से बीजेपी की आशा सिन्हा आगे चल रही हैं.
सहरसा से आरजेडी की लवली आनंद अब पीछे हो गई हैं. बीजेपी के दो मंत्री पीछे चल रहे हैं. पटना साहिब से नंद किशोर यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा पीछे रहे हैं.
पूर्णिया सदर से बीजेपी के विजय खेमका आगे चल रहे हैं. भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे चल रहे हैं. शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद 457 वोटों से आगे चल रहे हैं.
परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के छोटे लाल यादव आगे चल रहे हैं. वहीं शेखपुरा से जेडीयू के रणधीर सोनी आगे चल रहे हैं.
किशनगंज सीट से बीजेपी की स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं. यहां पर कांग्रेस और एआईएमआईएम को पीछे छोड़ दिया गया है. वहीं दानापुर से बीजेपी की आशा सिन्हा आगे चल रही हैं.
बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है. तेज प्रताप इस सीट से फिलहाल आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के दो मंत्री पीछे चल रहे हैं. पटना साहिब से नंद किशोर यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा पीछे रहे हैं.
गया से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं. जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं.
सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी आगे चल रहे हैं. केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. नालंदा से नीतीश कुमार के मंत्री अनंत कुमार आगे चल रहे हैं.
सहरसा से आरजेडी की लवली आनंद आगे चल रही हैं. शेखपुरा से जेडीयू के रणधीर सोनी आगे चल रहे हैं. भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे चल रहे हैं.
दानापुर से बीजेपी की आशा सिन्हा आगे चल रही हैं. नालंदा से नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार भी आगे चल रहे हैं. मोकामा से आरजेडी के उम्मीदवार अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद 457 वोटों से आगे चल रहे हैं. परसा से चंद्रिका राय सिर्फ 65 वोटों से आगे चल रहे हैं. केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर से मुकेश सहनी 2211 वोटों से आगे हैं.
कुचायकोट से जेडीयू के अमरेंद्र पांडे आगे चल रहे हैं. कटोरिया से आरजेडी के रामदेव आगे चल रहे हैं. कटिहार से मनिहारी से मनोहर प्रसाद आगे चल रहे हैं.
हसनपुर विधानसभा सीट से लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी भी पीछे चल रहे हैं.
सासाराम से एलजेपी के रामेश्वर चौरसिया पीछे चल रहे हैं. सहरसा से आरजेडी की लवली आनंद आगे चल रही हैं. शेखपुरा से जेडीयू के रणधीर सोनी आगे चल रहे हैं.
मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा पीछे रहे हैं. शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे चल रहे हैं.
आरा से बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप आगे चल रहे हैं. इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. गया से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं.
भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे चल रहे हैं. केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.

सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी आगे चल रहे हैं. राघोपुर सीट से महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा आगे चल रहे हैं. शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं. यहां से जाप पार्टी के पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं.
नालंदा से नीतीश कुमार के मंत्री अनंत कुमार आगे चल रहे हैं. सहरसा से आरजेडी की लवली आनंद आगे चल रही हैं. शेखपुरा से जेडीयू के रणधीर सोनी आगे चल रहे हैं. परसा से चंद्रिका राय जेडीयू प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.
परसा से चंद्रिका राय जेडीयू प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं. गया से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं. जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं.
केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. पटना साहिब से नंद किशोर यादव आगे चल रहे हैं.
मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. पटना साहिब से नंद किशोर यादव आगे चल रहे हैं. मधुपुर से रणधीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
मधुपुर से रणधीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा आगे चल रहे हैं. शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं.
बांकीपुर सीट से नितिन बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इस बार अगर जीते तो तीसरी बार चुनाव जीतेंगे. यहां से कांग्रेस के लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं. यहां से प्लूरल्स पार्टी की सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी चुनावी मैदान में हैं. लव सिन्हा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
सहरसा से आरजेडी के लवली आनंद आगे चल रहे हैं. जमुई से एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. महाराजगंज के बाहुबली पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे छपरा से राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
बांकीपुर सीट से कांग्रेस के लव सिन्हा आगे चल रहे हैं. यहां से प्लूरल्स पार्टी की सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी चुनावी मैदान में हैं. लव सिन्हा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
हसनपुर से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं राघोपुर सीट से उनके भाई और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी आगे चल रहे हैं.
मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं. यहां से जाप पार्टी के पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी पीछे चल रहे हैं.
सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी पीछे चल रहे हैं. इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा आगे चल रहे हैं.
इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा आगे चल रहे हैं. शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं.
मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा आगे चल रहे हैं. शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं.
बिहार की विधानसभा चुनाव में हॉट सीट राघोपुर सीट पर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. यहां से महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव हैं.
सहरसा से आरजेडी के लवली आनंद पीछे चल रहे हैं. जमुई से एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. महाराजगंज के बाहुबली पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र छपरा से राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
इस चुनाव में एक नए लीडर के तौर पर उभरीं पुष्पम प्रिया बांकीपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से तीन बार के सीटिंग एमएलए नितिन नवीन की टक्कर खुद को मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार बताने वालीं प्‍लूरल्‍स पार्टी प्रमुख पुष्‍पम प्रिया चौधरी और शत्रुध्‍न सिन्‍हा के बेटे लव सिन्‍हा से है. नितिन बीजेपी प्रत्‍याशी हैं जबकि लव सिन्‍हा कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में हैं. पुष्‍पम प्रिया के लिए यह पहला चुनाव है.
सहरसा से आरजेडी के लवली आनंद पीछे चल रहे हैं.
जमुई से एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं.
बिहार समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ताल ठोक रहे हैं. वहीं उनके सामने इस सीट पर जदयू से वर्तमान विधायक राजकुमार राय, पप्पू यादव की पार्टी जाप से अर्जुन प्रसाद यादव अपना भाग्य आजमा रहे हैं. लोजपा से युवा मनीष सहनी, आम अधिकार मोर्चा से दिलीप कुमार, राष्टीय जन विकास पार्टी के भानु पंडित, राष्ट्र सेवा दल से विरेन्द्र यादव और निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार मैदान में हैं. हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महाराजगंज के बाहुबली पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र छपरा से राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
बिहार की विधानसभा चुनाव में हॉट सीट राघोपुर सीट पर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. यहां से महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव हैं. एनडीए के पूर्व सहयोगी और बिहार में इसबार अलग चुनाव लड़ रही एलजेपी ने भी यहां से राकेश रौशन को मैदान में उतारा है.
सासाराम विधानसभा सीट: यहां से बीजेपी से निष्कासित रामेश्वर चौरसिया एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. यहां मुख्य मुकाबला जेडीयू के अशोक कुमार और राजद के राजेश कुमार गुप्ता के बीच बताया जा रहा है.
दिनारा विधानसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी से बागी होकर राजेंद्र सिंह एलजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला नीतीश सरकार में मंत्री जयकुमार सिंह से है.
गोविंदगंज सीट: पूर्वी चंपारण की गोविंदगंज विधानसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट सुनील मणि त्रिपाठी, लोजपा के सिटिंग विधायक राजू तिवारी व कांग्रेस के बृजेश पांडेय में मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार बृजेश पांडेय मशहूर पत्रकार रवीश कुमार के बड़े भाई हैं.
मधेपुरा विधानसभा सीट : इस सीट पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव, आजेडी उम्मीदवार चन्द्रशेखर और एनडीए के निखिल मंडल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से आरजेडी के कैंडिडेट चंद्रशेखर विधायक चुने गए थे.
परसा विधानसभा सीट: तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय इस सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के छोटे लाल से है.
सहरसा विधानसभा सीट: इस सीट पर पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ी हैं. उनका मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार आलोक रंजन झा से है.
बांकीपुर विधानसभा सीट: यह सीट प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी के कारण बेहद चर्चा में हैं. हालांकि यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के लव सिन्हा और भाजपा के नितिन नवीन के बीच बताया जा रहा है.
जमुई विधानसभा सीट: बीजेपी में शामिल हुईं अंतराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के विजय प्रकाश और रालोसपा के अजय प्रताप से हो रहा है. श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी है.
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट: इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी एनडीए की तरफ से उम्मीदवार हैं. आरजेडी ने युसुफ सलाउद्दीन को अपना कैंडिडेट बनाया है.
इमामगंज विधानसभा सीट: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी से है. चौधरी बिहार विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं.
मोकामा विधानसभा सीट: महागठबंधन के प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह का मुकाबला एनडीए के राजीव लोचन नारायण से है. अनंत सिंह मोकामा विधानसभा से लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके हैं.
पटना साहिब विधानसभा: नीतीश कुमार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव इस सीट से एनडीए के प्रत्याशी हैं. उनका सीधा मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा से है.
हसनपुर: समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव की किस्मत दांव पर लगी. इस सीट पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को जेडीयू के वर्तमान विधायक राजकुमार राय टक्कर दे रहे हैं.
राघोपुर विधानसभा सीट:

बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा और राघोपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव मैदान में हैं. वहीं एनडीए की ओर से बीजेपी के प्रत्याशी सतीश कुमार यादव हैं.
टुडेज चाणक्य-सीएनएन न्यूज 18- राजद नीत महागठबंधन को 180 तथा राजग को 55 और अन्य को आठ सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया- महागठबंधन को 139-161 सीटें और एनडीए को 69-91 मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसने अलावा लोजपा को 3-5 सीटें और अन्य के लिए भी 3-5 सीटों का अनुमान लगाया गया है. इस
टाइम्स नाउ-सी वोटर- एनडीए को 116, विपक्षी महागठबंधन को 120 और लोजपा को एक सीट मिल सकती है.

रिपब्लिक टीवी-जन की बात- आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन को 128 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत दिया है वहीं उसने सत्तारूढ़ एनडीए को 104 सीटें तथा लोजपा को सात सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
टीवी9 भारतवर्ष ने एनडीए को 115 सीटें, महागठबंधन को 120 और लोजपा तथा अन्य को चार-चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल और देश के तमाम चैनल्स के एग्जिट पोल बिहार चुनाव का जो संकेत दे रहे है. उससे तो महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है लेकिन आज ईवीएम खुलने का इंतजार रहेगा. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के साथ साथ पोल्स ऑफ पोल यानी अभी तक आए सभी एग्जिट पोल तेजस्वी की आमद और नीतीश की छुट्टी के संकेत दे रहे हैं. एबीपी एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 104-128 सीटें और विपक्षी महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं. इसमें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी-सी वोटर ने एनडीए को 37.7 प्रतिशत, महागठबंधन को 36.3 प्रतिशत और अन्य को 26 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया है. उल्लेखनीय है कि बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए.
विधानसभा चुनाव 2015 में आरजेडी-कांग्रेस-जेडीयू महागठबंधन ने बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को हराया था. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 71 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा बीजेपी को 53, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं.

बैकग्राउंड

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 243 सीट वाले बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) को संपन्न हुआ था. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.