पटना: बिहार विधान सभा के दूसरे चरण की वोटिंग में पटना जिले के 9 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राजधानी में हो रहे मतदान में आज कई वीआईपी वोटर भी अपने मत का प्रयोग करेंगें जिनमें सबसे पहला नाम बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का है इनके साथ हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित बड़ी संख्या में वीआईपी वोटर्स आज अपने मतों का प्रयोग करेंगें
पटना के राजभवन स्थित मतदान केंद्र पर राज्यपाल फागू चौहान के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मतदान करेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी राजेंद्र नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव परिवार के तमाम सदस्यों के साथ वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद पटनी वीमेंस कॉलेज में वोट डालेंगें जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी बुद्धा कॉलोनी स्थित संत पॉल प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केन्द्र में मतदान करेंगे, तो बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव जमाल रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल में अपना वोट डालेंगे, वहीं कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा किदवईपुरी स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे, सिने स्टार शत्रुघन सिन्हा कदमकुंआ स्थित एसटीसेवरिन कैंपस में वोट डालेंगें, इसके अलावे पटना में अन्य वीआईपी की तरफ से भी मतदान किया जाएगा।
बिहार चुनाव : राज्य के वीआईपी मतदाता आज पटना के डालेंगें वोट,नीतीश,तेजस्वी,मोदी अलग अलग बूथों पर करेंगें मतदान
रजनी शर्मा
Updated at:
03 Nov 2020 06:46 AM (IST)
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का है इनके साथ हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित बड़ी संख्या में वीआईपी वोटर्स आज अपने मतों का प्रयोग करेंगें
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -