मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा भले ही विकास है, लेकिन सूबे में आज भी कई गांव ऐसे हैं जो से विकास कोसों दूर हैं. मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा के सुन्दरखौली गांव के लोग आज भी चचरी पुल के सहारे नदी पार कर मतदान करने जाने को मजबूर हैं. तमाम परेशानियों के बावजूद अपने बेहतर भविष्य के लिए सभी लोग काफी उत्साहपूर्वक मतदान करने बूथ तक पहुंच रहे हैं और बेहतर कल की उम्मीद पर मतदान कर रहे हैं.
औराई विधानसभा क्षेत्र में हर बार चुनावी मुद्दा बाढ़ और चचरी पुल होता है. विधानसभा चुनाव 2020 में भी इस क्षेत्र का मुख्य मुद्दा पुल ही है. ऐसे में इस बार भी लोग चचरी पुल के सहारे नदी पार कर इस उम्मीद पर वोटिंग के लिए आ रहे हैं कि नया नेता उनकी स्थिति सुधार देगा.
बता दें कि औराई विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर आज भी आवागमन का साधन चचरी पुल है, जिसके सहारे लोग कहीं आते-जाते हैं. नेता जी हर बार वादा करते हैं कि जीतने के बाद लोगों को चचरी पुल से निजात दिलाएंगे, मगर हर बार चुनाव में केवल चेहरे बदलते हैं, मुद्दा वही रहता है. वोट करने पहुंचे मो. अरमान ने बताया कि हमलोग इस बार ऐसे प्रतिनिधि की आस में मतदान कर रहे हैं, जो हमलोगों का विकास करे और चचरी पुल से निजात दिला सके.
यह भी पढ़ें -