बिहार चुनाव : आधी आबादी की ताकत, दिग्गजों को टक्कर दे रही हैं महिलाएं
एनडीए ने 37 महिलाओं को तो महागठबंधन ने 23 महिलाओं को इस चुनावी समर में उतारा है
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में आधी आबादी भी अपना वर्चस्व कायम करने में पुरुष प्रत्याशियों से पीछे नही हैं. सभी क्षेत्रों में नाम कमा रही महिलाएं राजनीति में भी दिग्गजों के सामने बराबरी का टक्कर देती खड़ी हैं, इस विधानसभा चुनाव में एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ने जिन जिन महिलाओं को टिकट दिया है उनमें सिर्फ 5 सीटें हीं ऐसी हैं जहां दोनों ही गठबंधन में महिलाएं आमने-सामने है, बाकी के सीटों पर सभी महिलाएं पुरुषों को टक्कर दे रही हैं इनमें कई ऐसी महिलाएं हैं जो पहली बार राजनीति अखाड़े में उतरे हैं एनडीए ने 37 महिलाओं को इस चुनावी समर में उतारा है तो महा गठबंधन भी पीछे नही है उसने 23 महिलाओं को चुनावी ऱणक्षेत्र में जगह दी है.
एनडीए की महिलाओं से महागठबंधन की महिलाओं की टक्कर
बिहार विधान सभा चुनाव के इस समर में सिर्फ पांच सीटें हीं ऐसी हैं जहां महिला- महिला को टक्कर दे रही हैं. जिन 5 सीटों पर दोनों गठबंधन से महिलाएं आमने-सामने हैं वो सीटें हैं मसौढ़ी जहां से जेडीयू की नूतन पासवान आरजेडी की रेखा देवी को टक्कर दे रही है, वहीं कटोरिया से आरजेडी की स्वीटी हेम्ब्राम बीजेपी की सामा हेम्ब्राम के मुकाबले खड़ी हैं,बाराचट्टी से हम की ज्योति देवी आरजेडी की समता मांझी के मुकाबले खड़ी हैं,तो कोढ़ा से बीजेपी की कविता पासवान कांग्रेस की पूनम पासवान को टक्कर दे रही हैं, परिहार में बीजेपी की गायत्री देवी को आरजेडी की ऋतु जयसवाल से मुकाबला है.
इन महत्वपूर्ण सीटों पर पुरुषों का मुकाबला महिलाओं से
इस विधान सभा चुनाव में कई महत्वपूर्ण सीटें हैं जहां पुर्षों को टक्कर दे रही हैं महिलाएं उनमें बेनीपट्टी में पीएचईडी मंत्री बीजेपी के विनोद नारायण झा को कांग्रेस की मौजूदा विधायक भावना झा टक्कर दे रही हैं, वहीं बाजपट्टी से पूर्व मंत्री जेडीयू की प्रत्याशी डॉक्टर रंजू गीता आरजेडी के मुकेश कुमार यादव को और त्रिवेणीगंज में जेडीयू की वीमा भारती आरजेडी के संतोष सरदार के सामने हैं. अन्तराष्ट्रीय शूटर और पहली बार चुनावी मैदान में उतरी श्रेयशी सिंह जमुई से पूर्व मंत्री विजय प्रकाश और पूर्व विधायक अजय प्रताप को चुनौती दे रही हैं. आरजेडी के सबसे युवा प्रत्याशी दिव्य प्रकाश तारापुर से जेडीयू के मौजूदा विधायक मेवालाल चौधरी को टक्कर दे रही हैं. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा चेरिया बरियारपुर से आरजेडी के राजवंशी महतो को तो दानापुर में बीजेपी की आशा देवी का मुकाबला बाहुबली रीत लाल यादव से है.रुपौली से जेडीयू की बीमा भारती के सामने सीपीआई के विकास चंद्र मंडल, धमदाहा से लेसी सिंह के सामने आरजेडी के दिलीप कुमार यादव, इस बार मंत्री विनोद सिंह के दिवंगत होने पर उनकी पत्नी निशा सिंह बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में पहली बार उत्तरी हैं और कांग्रेस के तौकीर आलम को चुनौती दे रही है. सहरसा से पूर्व सांसद और आरजेडी की लवली आनंद बीजेपी के आलोक रंजन झा के सामने है तो पहली बार चुनावी मैदान में उतरी पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की बेटी आसमा परवीन राजद के डॉक्टर मुकेश कुमार को टक्कर दे रही हैं.