पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना की श्रृंखला जारी है लगातार सीटों के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं सीटों के बढ़ते घटते रुझान को देखते हुए पटना के वीरचंद पटेल पथ जहां तमाम राजनैतिक पार्टियों के दफ्तर हैं वहां की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. चुनाव परिणाम आने के बाद आक्रोश या जश्न में को लेकर किसी भी तरह का हंगाम ना हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लगातार वीरचंद पटेल पथ पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और सुरक्षा का जायजा ले रही है. बताते चलें कि वीरचंद पटेल पथ पर बीजेपी,आरजेडी, जेडीयू,वामदल,आरएलएसपी जैसी तमाम पार्टियों के दफ्तर मौजूद हैं जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित होकर टीवी स्क्रीन पर चुनाव परिणाम को लेकर नजरें टिकाए हुए हैं.
बिहार चुनाव: सीटों के रुझान के साथ पार्टी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई गई
रजनी शर्मा
Updated at:
10 Nov 2020 11:10 AM (IST)
चुनाव परिणाम आने के बाद आक्रोश या जश्न में को लेकर किसी भी तरह का हंगाम ना हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लगातार वीरचंद पटेल पथ पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और सुरक्षा का जायजा ले रही है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -