मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. इसी क्रम में रविवार को मुंगेर विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार प्रणव कुमार के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को किया संबोधित की और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.


उन्होंने अपने संबोधन में जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की प्रसंशा की. वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. इधर, उनके भाषण के बीच में ही मुंगेर की महिलाओं ने अपने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जस्टिस फॉर सुशांत और जस्टिस फॉर आनन्द मोहन का नारा लगाना शुरू कर दिया.


जब महिलाओं से इस विरोध का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी तरह का विरोध करने नहीं आए हैं, हमें बस सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहिए. आज उनकी मौत को 6 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक मौत मामले में फैसला नहीं आया है. ऐसे में हमारा सवाल यह है कि क्या फैसला आने में इतना समय लगता है? और यही स्थिति रही तो हम अपने पति- बेटे को किसी काम के लिए कैसे बाहर भेजेंगे?