बगहा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर चुनाव को लेकर रैलियां जोरों शोरों से चल रहीं हैं. इसी आलोक में अलग-अलग पार्टी के नेताओं द्वारा अपने पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा के स्टार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाल्मीकिनगर के दौनाहा विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.


जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा आप सौभाग्यशाली हैं, आपने वहां जन्म लिया है, जहां रामायण लिखा गया है. जहां मां सीता ने शरण लिया था, उस त्रिवेणी की धरती को नमन करता हूं. आज कोई भारत की ओर देखेगा तो हमारे जवान उसकी आंख निकाल लेंगे. भारत के जवानों ने दुश्मनों को पाकिस्तान में घुसकर मारा और विंग कमांडर अभिनंदन को 24 घण्टे में वापस कराया लाया गया. वाल्मीकिनगर में फिर राम राज लाना है.


कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उनलोगों ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है. देश का विभाजन करने में कांग्रेस और राजद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यह लोग जाति, धर्म, मजहब के नाम पर लोगों में फूट डालते हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के खाते में डालने के लिए 100 रुपये देती थी, लेकिन उनके खातों में 80 रुपये आते थे, 20 रुपये कांग्रेसी लूट कर खा जाते थे. यह स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही कहा था.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Polls: दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान कल, जानें- अभी कितनी सीटों पर है किस पार्टी का कब्जा?

बिहार चुनाव: दूसरे चरण की 94 सीटों पर होगा आर पार का मुकाबला, जानें- किस दल की कितनी सीटों पर है दावेदारी?