बेतिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि भारत की धरती आतंकवाद की धरती नहीं बन सकती. भारत की धरती राम, कृष्ण और शंकर की धरती है. भारत की धरती स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती है, ऋषि-मुनियों की धरती है. भारत की धरती पर आंतकवाद और नक्सलवाद की लिए कोई जगह नहीं होगी. यही भाजपा का संकल्प है.


पश्चिम चंपारण के चनपटिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का मतलब आतंकवाद के ताबूत पर आखिर कील ठोकना है. उन्होंने कहा कि आज पश्चिम चंपारण के लोग भी कश्मीर में जाकर जमीन खरीद सकते हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता.


योगी ने बिना नाम लिए आरजेडी पर साधा निशाना


योगी ने कहा कि कांग्रेस ने इस सबसे लोगों को वंचित रखा था. उन्होंने राजद का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 'जंगलराज' पैदा करने वाले एकबार फिर रोजगार का झुनाझुना दिखा रहे हैं.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा ऐसे लोगों से पूछा जाना चाहिए कि जब 15 साल का शासन किया था, तब उन्होंने क्या किया था. उन्होंने लोगों से जाति और मजहब की राजनीति करने वालों से सावधान करते हुए कहा कि ऐसे लोग जनता के लिए नुकसानदेह है.


यह भी पढ़ें-


बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को बताया 'जंगल राज का युवराज', राम मंदिर का भी किया जिक्र | 10 बड़ी बातें


बिहार चुनाव: दूसरे चरण में RJD ने सबसे ज्यादा दागियों को मैदान में उतारा, बीजेपी-जेडीयू भी नहीं हैं पीछे