Bihar Election: सीना चीर कर शख्स ने लिखा 'मोदी', प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचा
शख्स पीएम मोदी की शख्सियत और विचारधारा से इतना प्रभावित था कि उसने अपना सीना में चीर कर 'मोदी' लिखा था.
![Bihar Election: सीना चीर कर शख्स ने लिखा 'मोदी', प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचा Bihar Election: youth ripped off his chest, wrote 'Modi', reached Prime Minister's meeting Bihar Election: सीना चीर कर शख्स ने लिखा 'मोदी', प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01204322/IMG_yqgjvu_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 3 तारीख को मतदान होना है. ऐसे में मतदान से पहले पीएम मोदी रविवार को बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने बिहार छपरा में पहली सभा संबोधित की, जिसके बाद उन्होंने समस्तीपुर में जनसभा संबोधित की और फिर मोतिहारी पहुंचे.
पीएम मोदी को सुनने के लिए जनसभा पीएम मोदी और एनडीए के सैकड़ों समर्थक पहुंचे थे. हालांकि, इस सभा में एक ऐसा शख्स पहुंचा था, जिसने सबका ध्यान खुद की ओर आकर्षित कर रखा था. शख्स पीएम मोदी की शख्सियत और विचारधारा से इतना प्रभावित था कि उसने अपना सीना में चीर कर 'मोदी' लिख रखा था. जनसभा में मौजूद लोग शख्स को देखकर काफी हैरान दिखे. इधर, शख्स का कहना था कि वो पीएम का फैन है इसलिए उसने ऐसा किया है.
मोतिहारी में जनसभा जनसभा संबोधित करते हुए जहां उन्होंने एनडीए सरकार के उपलब्धियों का बखान किया वहीं दूसरे तरह विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 'डबल युवराजों' के सावधान रहने की जरूरत है. गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण के 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.
(इनपुट- अरविंद ठाकुर)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)