सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अपने चरम पर है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टिंया उम्मीदवरों को सिंबल दे कर मैदान में रवाना कर रही हैं. इसी कड़ी में आरजेडी भी लगातार अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे रही है, और यह सिंबल राबड़ी देवी के आवास पर दिया जा रहा है.
पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को भी इस बार राजद ने टिकट दिया है. तीसरे चरण में मतदान के लिए सिंबल लेने रविवार की रात लवली आनंद राबड़ी आवास पहुंची. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लवली आनंद को सिंबल देकर मैदान में रवाना किया. आरजेडी ने लवली को सहरसा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं शिवहर सीट से इनके बेटे चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है.