पटना: बिहार विधान सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा का आगाज हो गया है.मुख्यमंत्री 14 अक्टूबर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपनी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. चुनावी दौरे के पहले दिन यानि 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री  हेलीकाप्टर से प्रथम चरण में चुनाव होने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली सभाओं को संबोधित करेंगें. जदयू ने पत्र जारी कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना दी.


मुख्यमंत्री इन विधान सभाओं में करेंगें जनसभा


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 अक्टूबर को सबसे पहले 11.30 बजे बांका जिला के अमरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगें.उसके बाद भागलपुर जिला के सुल्तानगंज में आयोजित जनसभा में भाग लेंगें,फिर मुंगेर के तारापुर और सबसे आखिरी में पटना के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अगले दिन मख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अक्टूबर को भी चार जन सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा जमुई के चकाई में, दूसरी सभा लखीसराय के सूर्यगढ़ा में, तीसरी जनसभा शेखपुर के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में और चौथी पटना के पालीगंज में होगी.
इसके पहले मुख्यमंत्री ने दो दिनों में तीन वर्चुअल रैली की है. सोमवार को 11 विधान सभा के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया, वहीं मंगलवार को दो वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया.