बिहार चुनाव: 19 लाख जॉब गारन्टी के साथ भाजपा ने जारी किया मेनिफेस्टो
भाजपा ने बिहार चुनाव के लिये जारी किया अपना घोषणा पत्र,वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने घोषणा पत्र का किया लोकार्पण

पटना: भाजपा ने बिहार चुनाव के लिये जारी किया अपना घोषणा पत्र,वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने घोषणा पत्र का किया लोकार्पण. इस मौके पर भाजपा के तमाम नेता केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे,भूपेंद्र यादव,नित्यानंद राय ,राधा मोहन सिंह समेत कई नेता मंच पर मौजूद रहे. इस संकल्प पत्र में 5 सूत्र ,1 लक्ष्य,11 संकल्प हैं मौजूद.
भाजपा 11 संकल्प
1..3 लाख नये शिक्षकों की नियुक्ति 2..1 करोड महिलाओं को स्वावलंबी बनायेंगे 3..धान तथा गेंहू के बाद दलहन की भी msp पर खरीद 4..1000 नये किसान उत्पाद संघ को जोड़ 5.कोरोना का टीका आते हर बिहार वासी को निशुल्क टीकाकरण। 6..मेडिकल इंजीनियरिंग की हिन्दी में पढ़ाई। 7..आई टी हब के रूप में बिहार,5 लाख रोज़गार 5 साल में उप्लब्ध करेंगे 8..दस हज़ार चिकित्सक और 50 हज़ार पेरामेडिकस को नौकरी 9..बिहार में 30 लाख और लोगों को 2022 तक मकान 10..2 वर्षों में 15 नये प्रोसेसिंग यूनिट 11..मीठे पानी में पलने वाले मछ्ली उत्पादन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

