पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर CPI (ML) कल जारी करेगा अपना घोषणापत्र .पार्टी के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्या, कविता कृष्णन, राजाराम सिंह सरीखे तमाम नेता मिलकर पटना में घोषणापत्र को जारी करेंगे.
कैसा होगा CPI (ML) का मेनीफेस्टो
CPI (ML) कल जो मेनीफेस्टो गारी करेगा कैसा होगा मेनीफेस्टो इस सवाल पर CPI (ML) के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ नेता कुणाल ने कहा बिहार का चुनाव राष्ट्रीय चुनाव है ,पूरे देश की राजनीति की दशा और दिशा तय करती है बिहार की राजनीति. अब ऐसे में इस चुनाव पर जब सबकी नजर है तो बिहार के तमाम मुद्दों को पटल पर लाने की कोशिश होगी वामदल की. बिहार से मजदूरों के पलायन, बेरोजगारी दूर करने की कवायद के साथ फांसीवाद के खिलाफ होगा CPI (ML) का मेनीफेस्टो.
मेनीफेस्टो के बाद जनसभा की होगी शुरुआत
घोषणापत्र जारी करने के बाद CPI (ML) के महासचिव फुलवारी का दौरा करेंगे और इशोपुर में फुलवारी से महागठबंधन समर्थित माले प्रत्यशी कॉमरेड गोपाल रविदास के लिए आयोजित नागरिक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. सम्मेलन में माले नेताओं-कार्यकर्ताओं के अलावा राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआइ एम और नगर के बुद्धिजीवियों की भी भागीदारी होगी.