बिहार चुनाव: पहले चरण में दांव पर नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की साख, इनसे होगी टक्कर
पहले चरण के चुनाव में वर्तमान बिहार सरकार के 8 मंत्रियों की होगी अग्नि परीक्षा
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर होगा चुनाव. इस पहले चरण के चुनाव में वर्तमान बिहार सरकार के 8 मंत्रियों की होगी अग्नि परीक्षा.इस अग्नि परीक्षा में मंत्रियों के साख पर लगेगी दांव.
पहले चरण के उम्मीदवार मंत्री हैं ये मंत्री
इस चुनावी दंगल में बिहार सरकार के जिन मंत्रियों को किस्मत आजमाना है वो हैं, गया टाउन से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार , जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन वर्मा, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, दिनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राजापुर से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, लखीसराय से श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा और चैनपुर से अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद, इन सब में सबसे रोचक चुनाव होगा गया शहर का जहां से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि इस चरण में यहां से सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे.
मंत्रियों का इनसे है मुकाबला
इस चुनावी समर में गया टाउन से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार का मुकाबला कांग्रेस के मोहन श्रीवास्तव से वहीं जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन वर्मा का मुकाबला आरजेडी के सुदय यादव से है, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार का मुकाबला एजेपी के दुर्गेश सिंह से है,दिनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह का मुकाबला बीजेपी छोड़ एलजेपी के सीट से चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह से है, बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार जावेद इकबाल अंसारी से है. लखीसराय से श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार फुलेना सिंह से है.राजापुर से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला का मुकाबला बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए विश्वनाथ राम के साथ और चैनपुर से अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद का मुकाबला बीएसपी के जामा खान से है