तेजस्वी और चिराग पर जेडीयू नेता ने किया पलटवार, कहा- लालटेन बुझ गई, अब चिराग नहीं जलेगा
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आज के दौर में जनता के बीच में जिनकी साख नहीं है वह लोग आजकल ट्विटर ललबबुआ बने हुए हैं. चिराग पासवान के पिता झोपड़ी में चिराग जलाने की बात करते थे. आप तो सोना का चम्मच लेकर दिल्ली में जन्म लेकर वहीं रह रहे हैं
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के ठीक पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि चुनाव के बाद बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार जिस प्रधानमंत्री जी को वे कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ एक मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं. ये कुर्सी के प्रति नीतीश जी का प्रेम और लालच दर्शाता है. साथ हीं चिराग ने कहा अब देखिएगा कि 10 तारीख के बाद वो तेजस्वी यादव के आगे नतमस्तक होते दिखेंगे. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के इस बयान पर जेडीयू तिलमिला गई और तत्काल जेडीयू नेता सह बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर चिराग ,हित तेजस्वी पर किया हमला
चिराग के बयान पर जेडीयू ने किया पलटवार
जेडीयू नेता सह मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आज के दौर में जनता के बीच में जिनकी साख नहीं है वह लोग आजकल ट्विटर ललबबुआ बने हुए हैं. चिराग पासवान के पिता झोपड़ी में चिराग जलाने की बात करते थे. आप तो सोना का चम्मच लेकर दिल्ली में जन्म लेकर वहीं रह रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में हुआ विकास नजर कैसे आएगा जब आप बिहार में ही नजर नहीं आते चुनावी दौर छोड़कर.
जेडीयू नेता का तेजस्वी पर प्रहार
मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव से हम पूछना चाहते हैं कि जोर आजमाइश तो आजकल बहुत कर रहे हैं पर जब नौकरी देने का मामला हो, टिकट देने का मामला हो, मंत्री बनाने का मामला हो या फिर विधानपरिषद बनाने का मामला हो आपका जो पारिवारिक को संस्कार रहा है वह रहा है संपत्ति के लेन-देन काएक उदाहरण काफी है तेजस्वी यादव, आप जो नौकरी देने की बात करते हैं। विपक्ष के नेता के नाते सरकारी नियमों के प्रावधान के तहत एक निजी सहायक रखने का आपको जब अधिकार प्राप्त हुआ तब आपने अपने कलम से किसकी नियुक्ति किया है मणि यादव की ना. हमने पहले भी उद्भेदन किया था कि मणि यादव पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का आरोप लगा हुआ है इसलिए बिहार की जनता को यह तय करना है कि तीसरे चरण का जहां चुनाव हो रहा है उन 15 जिले में 1990 से 2005 तक 2035 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण हुआ था. थारू समुदाय के लोगों सहित पच्चीस व्यक्तियों का नरसंहार हुआ था.उनके जो सहयोगी लोग हैं आप यह बताइए की फिरौती के लिए जो अपहरण हुआ, नरसंहार हुआ क्या आज माननीय नीतीश कुमार जी के शासनकाल में किसी की हिमाकत है. आज कानून अपना काम करता है, नरसंहार, अपराध, फिरौती के लिए अपहरण जैसा घटनाक्रम को अंजाम देने की आज किसी की औकात नहीं है.
गिनवाई सरकार की उपलब्धियां
जेडीयू नेता नीरज ने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जान लें कि जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है वहां 7 मेडिकल कॉलेज, 13 इंजीनियरिंग कॉलेज, 8 पॉलटेक्निक कॉलेज, 5 ए.एन. एम. स्कूल, 7 जीएनएम कॉलेज, 2 नर्सिंग कॉलेज, 10 महिला आईटीआई समेत कुल 24 आईटीआई यानी कुल 66 संस्थानों की स्थापना हुई है.
चिराग और तेजस्वी पर कही ये बातें
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि चिराग पासवान आज जिसके साथ गलबहियां डाले घूम रहे हैं तो बोलने में लज्जा क्यों लगता है कि दागी तेजस्वी मेरा नेता है, हालांकि आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. हर घर बिजली पहुंचा दिया गया है, और चिराग पासवान जी लालटेन तो बुझ गया अगर उसमें अब आप चिराग जलाने की तैयारी कर रहे थे तो चिराग की तो भूमिका ही खत्म हो गई.