पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने 41 उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चिराग पासवान की पार्टी ने सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल रखा है.


बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चिराग पासवान ने इस लिस्ट में टिकट देते समय पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया है और कई जगह भाजपा के नेताओं को भी साथ में लाने में कामयाब हुए हैं. तीसरे फेज में नरकटियागंज के सीट पर भाजपा के साथ फ्रेंडली फाइट है.



महिलाओं के साथ चिराग ने मुसलमान और यादवों को भी दिया है टिकट. बीजेपी के नेताओं को लोजपा से टिकट दिया है. अब्दुल रज्जाक को महिषी से उम्मीदवार बनाया है. अब्दुल रजाक आरजेडी के दिवंगत नेता अब्दुल गफूर के बेटे हैं.