बिहार चुनाव: मुकेश सहनी ने अपने कोटे की 11 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें- किसे कहां से मिला टिकट?
मुकेश सैनी ने अपने 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी, इस सूची में मुकेश साहनी ने इस बात का ध्यान रखा कि हर जाति का समावेश हो सके
पटना: विकासशील इंसान पार्टी ने भी विधानसभा प्रत्याशियों की अपनी सूची जारी कर दी है. आखिरी वक्त में महागठबंधन से एनडीए में शामिल हुए वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के हिस्से में 11 सीटें आई थी. मुकेश सहनी ने अपने 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी, इस सूची में मुकेश साहनी ने इस बात का ध्यान रखा कि हर जाति का समावेश हो सके और उन्होंने 11 सीटों के लिए इन उम्मीदवारों की सूची जारी की है
कौन कौन है वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विधानसभा की जिन 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें सिमरी बख्तियारपुर से खुद वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, बलरामपुर से अरुण कुमार झा ब्रह्मपुत्र से जयराज चौधरी, मधुबनी से सुमन महासेठ, अलीनगर से मिश्री लाल यादव, साहिबगंज से राजीव कुमार सिंह, बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा, गौडाबौराम से श्रीमती स्वर्णा सिंह, सुगौली से रामचंद्र सहनी, और बोचहां से मुसाफिर पासवान के साथ साथ अब बहादुरगंज सीट भी वीआईपी के पाले में आ गई है.