बिहार चुनाव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ करेंगें मंच साझा,जानिए कितनी सभाएं होंगी
एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगभग 12 साझा रैलियां तय की हैं. भाजपा ने कुल 243 विधानसभा क्षेत्र को लक्ष्य बनाकर 20 सीट पर एक रैली का खाका तैयार किया है.
पटना: कोरोना काल में राजनीतिक सभाएं तमाम पार्टियों के लिए एक बड़ी चुनैती बनी है. ऐसे में एनडीए के दोनों घटक दल बीजेपी और जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक साथ मंच पर लाने की तैयारी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाएं
एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगभग 12 साझा रैलियां तय की हैं. भाजपा ने कुल 243 विधानसभा क्षेत्र को लक्ष्य बनाकर 20 सीट पर एक रैली का खाका तैयार किया है. पार्टी के रणनीतिकार राजग उम्मीदवारों की एक-एक सीट पर जीत तय करने के लिए दोनों दिग्गजों का कार्यक्रम तय करने में जुटे हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि रैली कहां-कहां होगी और कब होगीं. बिहार बीजेपी द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां शुरू हो जाएंगी. इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तीन हफ्ते में 12 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर एक बार फिर सबसे बड़े ब्रांड मोदी से सर्वाधिक रैलियां करवाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. बतातें चलें कि बिहार विधान सभा के इस चुनावी मैदान में बीजेपी के खाते में 121 सीटें हैं जिनमें से बीजेपी ने 11 सीटें वीआईपी पार्टी को दी है वहीं जेडीयू के खाते में 122 सीटें हैं जिनमें से जेडीयू ने 7 सीटें हम पार्टी को दी है. और इसी चुनावी खाके के साथ एनडीए चुनावी समर में उतर रहा है.
रैली की तैयारी में जुटी बीजेपी
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने एबीपी को बताया कि चूंकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इन सभाओं का आयोजन होना है. इसलिए अभी सभा स्थल का मुआयना चल रहा है. जगह निश्चित होते हीं तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा.
साझा रैली को लेकर जेडीयू का बयान
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन की माने तो देश के इन दो दिग्गजों ने लोक सभा चुनाव में भी एक साथ मंच साझा किया था और उसका बेहतर परिणाम भी आया था. और इस बार भी चुनाव आयोग के नियमों के पालन के साथ बिहार की जनता के समक्ष प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मंच साझा करेंगें. और बिहार की जनता को विकास से रुबरु कराएंगे
अब इन दो राजनीतिक हस्तियों की साझा सभाएं राजनीतिक तपिश को और बढ़ाएगी.