बिहार चुनाव : पीएम मोदी की रैली वाले दिन ही राहुल गांधी शुरू करेंगे मिशन बिहार, यहां से फूंकेंगे चुनावी बिगुल
राहुल गांधी नवादा और भागलपुर में 23 अक्तूबर को करेंगे दो चुनावी रैलियां
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं की ताबड़तोड़ रैली जारी है इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की घोषणा भाजपा ने की थी जिसके अनुसार 12 रैली प्रधानमंत्री करेंगे और अब खास बात यह कि जिस 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की पहली रैली बिहार में होगी उसी दिन कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी रैलियों का आगाज करेंगे. खबर है कि पहले दिन जहां नरेंद्र मोदी तीन रैलियां करने वाले हैं वहीं राहुल गांधी भी दो रैली करेंगे. एक रैली भागलपुर में और दूसरी नवादा में होगी. अब इन दोनों जिलों में किस-किस विधानसभा क्षेत्र में रैलियां होंगी इस पर औपचारिक ऐलान बाकी है.
इस बार कम होंगे स्टार प्रचारक
कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने इस बार स्टार वप्रचारकों की लिस्ट में कटौती कर दी है. जिसमें राष्ट्रीय पार्टीयां 40 की जगह 30 और प्रादेशिक पार्टीयां 20 की जगह 15 लोगों को ही स्टार प्रचारक की सूची में रख सकती हैं. खबर है कि राहुल बिहार में कुल छह चुनावी रैलियां करेंगे. राहुल के अलावा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ,महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस शासित तीन राज्यों (राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कैप्टन अमरेंद्र सिंह और भूपेश बघेल, शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर सहित बिहार के वरिष्ठ नेताओं में मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, मीरा कुमार, तारिक अनवर, शकील अहमद, निखिल कुमार, कीर्ति आजाद, प्रेमचंद्र मिश्रा, अनिल शर्मा भी कांग्रेस कसे स्टार लिस्ट में शामिल हैं.
बिहार में राहुल गांधी की होंगी आधा दर्जन से ज्यादा रैलियां
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के स्टार प्रचारक मदन मोहन झा ने एबीपी से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी की दो रैली कहलगांव और हिसुआ में निश्चित हो गई हैं अभी लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा रैलियां और होंगीं. साथ हीं ये भी कहा कि प्रियंका गांधी की भी रैलियों की घोषणा जल्द हीं की जाएगी.पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में सभा करेंगी. बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है, जिसमें पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. वहीं चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.