पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. अब चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. एबीपी न्यूज़ के सर्वे में जनता से हमने पूर्वी बिहार की 27 सीटों को लेकर उनके मिजाज को परखने की कोशिश की. हमारे सर्वे के मुताबिक पूर्वी बिहार की 27 सीटों में NDA को 14 से 18 सीट मिलने का अनुमान है.


यहां देखिए पूर्वी बिहार का अनुमान
इस बार NDA को  14 से 18 सीटें और UPA को 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जा सकती हैं.


पिछले विधावसभा में किसको मिले थे कितनी सीट
साल 2015 के विधान सभा की बात करें तो NDA को पूर्वी बिहार में 3 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा था. वहीं यूपीए को पिछली बार 24 सीटों पर जीत मिली थी.


साल 2015 में पूर्वी बिहार में वोट प्रतिशत क्या रहा
पिछले चुनाव में  UPA को 41.8 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि NDA को सिर्फ 34.1 प्रतिशत मिले थे. वहीं अन्य के खाते के 24.1 प्रतिशत वोट गए थे.


साल 2020 में पूर्वी बिहार में वोट प्रतिशत का अनुमान
इस बार NDA को 46.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं UPA को पूर्वी बिहार में 31.3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 22.6 प्रतिशत वोट पड़ने के आसार हैं.


वोट स्विंग का अनुमान
सर्वे के मुताबिक इस बार पूर्वी बिहार में इस बार NDA के खाते में 12.1 प्रतिशत और UPA के खाते में -10.6 प्रतिशत वोट स्विंग के आसार हैं.


कब हैं बिहार में चुनाव
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी.