Bihar Elections 2020 ABP Opinion Poll: मगध/भोजपुर के 69 सीटों में कितनी सीट किस पार्टी को मिलने का अनुमान, जानिए
हमने मगध/भोजपुर के 69 सीटों पर जनका का मूड जाना. आइए जानते हैं क्या है अनुमान
![Bihar Elections 2020 ABP Opinion Poll: मगध/भोजपुर के 69 सीटों में कितनी सीट किस पार्टी को मिलने का अनुमान, जानिए Bihar Elections 2020 ABP Opinion Poll magadh bhojpur region seats Bihar Elections 2020 ABP Opinion Poll: मगध/भोजपुर के 69 सीटों में कितनी सीट किस पार्टी को मिलने का अनुमान, जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/11211158/nitish-kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे.
इसी बीच एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज़ टोटलने की कोशिश की है और इसके आधार पर अनुमान लगाया कि आगामी बिहार चुनाव में किसकी सरकार बन सकती है.
हमने मगध/भोजपुर के 69 सीटों पर जनका का मूड जाना. आइए जानते हैं क्या है अनुमान इस बार के चुनाव में NDA को 39 से 43 सीटें मिल सकती हैं. वहीं UPA के खाते में 20 से 24 सीटें जा सकती हैं. 57 सीटों पर अन्य को जीत मिलेगी.
साल 2015 में मगध/भोजपुर में किसको कितनी सीटें बात साल 2015 विधानसभा चुनाव की करें तो इस क्षेत्र में यूपीए को शानदार कामयाबी मिली थी. यूपीए 48 सीटें जीती थीं जबकि एनडीए को कुल 19 सीटों पर ही जीत मिल पाई थी वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं.
साल 2015 में मगध/भोजपुर में वोट प्रतिशत क्या रहा 2015 में NDA को 35.6 प्रतिशत जबकि UPA-41.4 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं अन्य के खाते में 23 प्रतिशत वोट आए थे.
साल 2020 में मगध/भोजपुर में वोट प्रतिशत का अनुमान इस बार तस्वीर उल्टी नजर आ रही है. इस बार NDA को 44.5 प्रतिशत, UPA को 33.6 प्रतिशत और अन्य को 21.9 प्रतिशत वोट मिल सकता है.
वोट स्विंग का अनुमान NDA के वोट शेयर में 8.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी जबकि UPA के वोट शेयर 7.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं अन्य को 1.1 प्रतिशत वोट मिलने के आसार है.
यह भी पढ़ें: ABP Opinion Poll पर बिहार के CM नीतीश कुमार बोले- जनता मालिक है![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)