Bihar Elections 2020 ABP Opinion Poll: सीमांचल की 24 सीटों पर क्या है जनता का मूड, जानिए
हमने सीमांचल क्षेत्र में जनता का मूड जाना. अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज आती है सीमांचल में. यहां 24 सीटे हैं. आइए जानते हैं क्या है अनुमान
पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे.
इसी बीच एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के सर्वे में जनता की नब्ज़ टोटलने की कोशिश की गई है और इसके आधार पर अनुमान लगाया गया है कि आगामी बिहार चुनाव में किसकी सरकार बन सकती है.
हमने सीमांचल क्षेत्र में जनता का मूड जाना. सीमांचल में अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज आती है . यहां 24 सीटे हैं. आइए जानते हैं क्या है अनुमान
#KBMBihar2020 | बिहार-243 सीटें | सीमांचल की 24 में से NDA को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस क्षेत्र में लालू यादव की पार्टी RJD को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है.
बिहार का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल Watch - https://t.co/smwhXUzF4C पढ़ें https://t.co/y9TzArLW2O#BiharElections2020 pic.twitter.com/LWsmCb1usi — ABP News (@ABPNews) September 25, 2020
इस बार के चुनाव में एनडीए को 14 से 18 सीटें जबकि यूपीए 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 1 से तीन सीटें आ सकती हैं.
साल 2015 में सीमांचल में किसको कितनी सीटें 2015 के चुनाव में यूपीए को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई है. एनडीए के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई थीं जबकि अन्य 1 सीट पर विजयी रहे थे.
साल 2015 में सीमांचल में वोट प्रतिशत क्या रहा 2015 के विधानसभा चुनाव में यूपीए को 39.7 प्रतिशत वोट मिले थे. एनडीए का वोट शेयर 31.9 प्रतिशत रहा था. वहीं अन्य को 28.4 प्रतिशत वोट मिले थे.
साल 2020 में सीमांचल में वोट प्रतिशत का अनुमान इस बार NDA को 50 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं जबकि यूपीए के खाते में सिर्फ 25 प्रतिशत वोट पड़ सकते हैं. वहीं अन्य का वोट शेयर 25 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
वोट स्विंग का अनुमान इस बार NDA के वोट शेयर में 18.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. UPA के वोट शेयर में 14.7 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है. वहीं अन्य को पिछली बार की तुलना में 3.4 प्रतिशत कम वोट मिलने का अनुमान है.