Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में आज चुनाव प्रचार थम गया. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जेपी नड्डा, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने रैलियां की.


बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री प्रेम कुमार, संतेाष कुमार निराला सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.


इन जिलों में होगा मतदान
पहले चरण में 1,066 प्रत्याशी मैदान में हैं. पटना, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों में मतदान होगा. दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.



बिहार के चुनावी दंगल में सत्तारूढ़ NDA का मुकाबला महागठबंधन से है. एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी शामिल है. नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.



वहीं महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल हैं. महागठबंधन के तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. वहीं चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव की भी पार्टी मैदान में थे.



बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.



वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. बता दें कि नीतीश कुमार हर दिन चार से पांच रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव 10 से 12 रैलियां हर दिन कर रहे हैं.