पटना: क्या बिहार में एनडीए टूट की ओर अग्रसर है? क्या जेडीयू और एलजेपी का झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि चुनाव के पहले ही एनडीए बिखर जाएगा? ये सवाल फिर खड़ा हुआ है लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर से.


चिराग पासवान लड़ेंगे चुनाव ?
खबर ये है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार की जमुई संसदीय सीट से लोकसभा सांसद चिराग पासवान को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी तैयारी कर रही है. ये तो साफ नहीं है कि अगर चिराग चुनाव मैदान में उतरते हैं तो उनकी सीट कौन सी होगी लेकिन माना जा रहा है कि वो अपनी संसदीय क्षेत्र की ही किसी सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वो किस नेता के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे.


संसदीय बोर्ड ने किया आग्रह
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पार्टी की बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में अन्य बातों के अलावा चिराग पासवान के चुनाव लड़ने पर भी बात हुई. बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मत्ति से ये फैसला किया कि चिराग पासवान से विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया जाएगा. राजू तिवारी ने कहा- "चिराग पासवान के चुनाव लड़ने से पार्टी को बिहार में बहुत मजबूती मिलेगी."


सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को ये भी जानकारी दी कि पार्टी इस बात की भी मांग रखेगी कि बिहार का मुख्यमंत्री वही होगा जो लोगों के बीच से चुनकर आएगा. जाहिर है निशाना नीतीश कुमार हैं क्योंकि वो पिछले कई सालों से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ते हैं. नीतीश कुमार अभी भी बिहार विधान परिषद के एमएलसी हैं न कि विधानसभा के एमएलए.


पार्टी ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि वो बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इनमें लगभग सभी वही सीटें हैं जो बीजेपी के कोटे में नहीं जाएंगी. मतलब ये हुआ कि लोजपा वैसी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां से जेडीयू अपना प्रत्याशी उतारेगी. बिहार में एनडीए में अभी तक सीटों के तालमेल को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई है. लेकिन अगर चिराग पासवान के तेवर यही रहे तो सीटों के बंटवारे से पहले ही एनडीए पर बिखरने का खतरा मंडराने लगेगा.


ये भी पढ़ें-
इस सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं गुप्तेश्वर पांडेय, जानिए- किस पार्टी से मिल सकता है टिकट?


बिहार: नीतीश कुमार ने कहा- अगले 5 वर्षो के अंदर पूरा हो जाएगा पटना मेट्रो का कार्य