रामविलास पासवान को लेकर क्या बोले नीतीश कुमार?
नीतीश कुमार ने एलजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह (रामविलास पासवान) राज्यसभा बगैर जेडीयू की मदद से पहुंचते? बिहार विधानसभा में उनके कितने विधायक हैं?
पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों का बंटवारा हो गया है. खुद नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सीटों की घोषणा की. इस दौरान रामविलास पासवान और उनकी पार्टी एलजेपी से जुड़ा सवाल छाया रहा.
दरअसल, केंद्र सरकार में शामिल एलजेपी बिहार में जेडीयू का विरोध कर रही है और नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का एलान किया है. जेडीयू के नेताओं ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. जिसके बाद बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जो नीतीश कुमार को नेता मानेगा वही एनडीए में है.
साथ ही बीजेपी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि नीतीश कुमार बिहार में हमारे नेता हैं और एलजेपी केंद्र में हमारी सहयोगी है.
नीतीश क्या बोले? रामविलास पासवान को लेकर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''रामविलास पासवान की तबियत खराब है. हम चाहते हैं जल्दी स्वस्थ्य हों. क्या वह राज्यसभा बगैर जेडीयू की मदद से पहुंचते? बिहार विधानसभा में उनके कितने विधायक हैं? दो. बीजेपी और जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया. कौन क्या कह रहा है हमें उससे कोई मतलब नहीं है.''
नीतीश कुमार ने कहा एनडीए ने बिहार चुनाव के लिए सीटों का बंटवारे को अंतिम रूप दिया है, 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए जद (यू) 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जबकि बीजेपी 121 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. जदयू अपनी सीटों में से सात सीटें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को और बीजेपी अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को सीटें देगी जिससे उसकी बात चल रही है.
बिहार चुनाव: BJP और JDU में हुआ सीटों का बंटवारा, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर लड़ेगी चुनाव