पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जेडीयू ने टिकट नहीं दिया है. पांडेय हाल ही में डीजीपी पद छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी की वह बक्सर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन आज पार्टी ने अपने कोटे की सभी 115 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. इस लिस्ट में गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं है. बक्सर सीट गठबंधन समझौते के तहत बीजेपी के खाते में गई है. बीजेपी ने इस सीट से परशुराम चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है.


'नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव'


टिकट नहीं मिलने के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बीच बिहार के पूर्व डीजीपी और जेडीयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा.


गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा, ''अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ. मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ. मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा. हताश निराश होने की कोई बात नहीं है. धीरज रखें.''

उन्होंने कहा, ''मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है. मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा. कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे. बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है. अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !''


Bihar Polls: JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं, यहां देखें- किसे मिला कहां से टिकट?