बिहार चुनाव: जानिए- 5 उम्मीदवारों के बारे में जिन्होंने सबसे बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया
बीजेपी के स्टार प्रचारकों के धुआंधार प्रचार और नीतीश कुमार की छवि की बदौलत एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को चुनाव में मौका मिला है.
बिहार विधानसभा का इस बार का चुनाव बड़ा दिलस्प रहा जहां महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, बीजेपी के स्टार प्रचारकों के धुआंधार चुनाव प्रचार और नीतीश कुमार की छवि की बदौलत एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को चुनाव में मौका मिला है. अब आइये जानते हैं बिहार विधानसभा चुनाव की उन 5 सीटों के बारे में, जहां सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से प्रत्याशी ने अपने खिलाफ उतरे उम्मीदवार को हराया.
1-बलरामपुर
यहां से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एमएल) की प्रत्याशी महबूब आलम ने विरोधी प्रत्याशी विकासशील इंसान पार्टी के बरुण कुमार झा को 53 हजार 597 वोटों के भारी अंतर से शिकस्त दी.
2-अमोर
अमोर विधानसभा सीट पर विजेता रहे अख्तर-उल-इमान. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मस्लिमीन प्रत्याशी अख्तर-उल-इमान ने अपने विरोध में उतरे जनता दल (यूनाइटेड) के सबा जफर को 52 हजार 515 मतों के भारी अंतर से हराया.
3-ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के शंभूनाथ यादव विजेता रहे. शंभूनाथ यादव ने अपनी प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार हुलास पांडेय को 51 हजार 141 मतों के भारी अंतर से हराया.
4-संदेश
संदेश विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल से किरण देवी विजेता बनीं. किरण देवी ने जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार विजयेन्द्र यादव को 50,607 को अंतर से शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचीं.
5-एगियोन
यहां से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एमएल) के मोनज मंजिल विजेता रहे. उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी प्रभुनाथ प्रसाद को 48, 550 वोटों के भारी अंतर से हराया.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरण में संपन्न हुआ था। 28 अक्टूबर को पहला चरण, 3 नवबंर को दूसरा चरण और 7 नवंबर को तीसरे चरण का चुनाव कराया गया था। पहले चरण में 53.5 फीसदी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में 59.94 फीसदी मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ें: क्या तेजस्वी यादव का 10 लाख नौकरी का वादा साबित हुआ फ्लॉप मास्टरस्ट्रोक?