नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रचार अब से कुछ देर बाद थम जाएगा. इससे ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जनता से महागठबंधन को जिताने की अपील की है. उन्होंने कविता के लहजे में ट्वीट कर कहा कि अब महागठबंधन सरकार, आप तक पहुंचाएगी रोज़गार.





बता दें कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की पार्टी आरजेडी और लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बुधवार को लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के अपने घर लौटने में आई दिक्कत से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोला था


उन्होंने कहा, ‘‘जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-उत्तर प्रदेश की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकारों ने ये शर्मनाक बर्बरता की. कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की. यही सच है.’’


बिहार में दो चरणों में 165सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. अब तीसरे चरण 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. वोटों की गिनती सभी 243 सीटों पर 10 नवंबर को होगी.