- हिंदी न्यूज़
-
राज्य
-
बिहार
ABP e-Shikhar Sammelan LIVE: बिहार चुनाव से दिग्गजों का महामंच, केसी त्यागी ने चिराग पासवान को बताया 'कलयुगी हनुमान'
ABP e-Shikhar Sammelan LIVE: बिहार चुनाव से दिग्गजों का महामंच, केसी त्यागी ने चिराग पासवान को बताया 'कलयुगी हनुमान'
ABP Bihar E-Shikhar Sammelan LIVE: बिहार चुनाव से पहले आज ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में दिग्गजों का महामंच सज रहा है. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव चिराग पासवान को लाइव सुनने-पढ़ने-देखने के लिए यहां एबीपी न्यूज के साथ बने रहिए.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
25 Oct 2020 05:40 PM
केसी त्यागी ने एलजेपी पर इल्जाम लगाते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग मेरे नाम का गलत प्रयोग कर रहे हैं. पीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कुछ लोग मिस गाइड करने की कोशिश कर रहे हैं. अमित शाह से एलजेपी ज्यादा सीट मांग रहे थी, उन्होंने इसे नहीं दिया तो एलजेपी गठबंधन से खुद चले गए.''
बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''लालू जी की तस्वीर पोस्टर पर क्यों नहीं लगाई जा रही है. बिहार में तथाकथित सामाजिक परिवर्तन के बारे में दावा करने वाले आरजेडी के दावे खोखले हैं, जिस तरह से लालू जी ने बिहार के लोगों को झांसा दिया वैसे ही उनके बेटे भी कर रहे हैं.''
जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने एलजेपी के अलग होने पर कहा, ''चिराग ने कहा कि मैं हनुमान हूं, तो आज दशहरा है. उन्हें राम का कहना मानना चाहिए, और लंका में आग लगानी चाहिए. लेकिन ये कलयुगी हनुमान हैं जो लंका में आग लगाने के बजाए अपनी ही अयोध्या में आग लगा रहे हैं.''
शिवानंत तिवारी ने कहा कि लालू यादव की मैनेजरिंग नीतीश कुमार ने भले ही काम किया था, लेकिन लालू यादव का कद पहले से बड़ा था. मैं खुद लालू यादव के खिलाफ लड़ा हूं. लेकिन लालू ने खुद से अपनी मेहनेत बिहार की राजनीतिक दशा बदली है. तेजस्वी यादव नवजवानों के आइकन बने हुए हैं. 25-30 साल के नौजवान उनके पीछे लामबंद हैं. आज की जेनरेशन को लालू यादव के सकारात्मक पक्ष को जानना चाहिए.
आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के साशन व्यावस्था पर इल्जाम लगाते हुए कहा, ''नीतीश का प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्ट है. उनका दावा खोखला है. आज नीतीश ने अपने राज को स्थापित करने के लिए अपने सभी साथियों का साथ छोड़ दिया.''
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने हमला करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री की तरह झूठ बोलकर भागने वाला नहीं है. 10 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. दो तिहाई बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी."
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने नीतीश कुमार को फिसड्डी बाबू नाम देते हुए जमकर हमला बोला. गौरव ने कहा, "फिसड्डी बाबू का कहना है कि बिहार में रोजगार इसलिए उत्पन्न नहीं हुआ, क्योंकि यहां समुंदर नहीं है. अरे उन्हें अब रोजगार के लिए समुंदर चाहिए." वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "2019 चुनाव के दौरान भी इन्होंने बड़ी-बड़ी बातें की. लेकिन जब चुनाव परिणाम आया, तो अगले एक साल तक कांग्रेस के प्रवक्ता नजर नहीं आए."
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी साफ-साफ कहा है कि बिहार चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही भाटिया ने एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल को भी सही ठहराया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने तीन सवाल पूछे, "बिहार में 15 साल से 4.5 लाख पद खाली क्यों पड़े हैं? 15 साल में बिहार में कितने कारखाने खोले? 15 साल में कितनी आईटी कंपनी यहां आई?"
ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में अब कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और बीजेपी प्रवक्ता राष्ट्रीय गौरव भाटिया जुड़ गए हैं. दोनों नेता आमने सामने हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "प्रधानमंत्री इस वक्त बहुत निराश हैं और बौखलाए हुए हैं. बिहार का चुनाव उनके लिए बहुत चुनौती भरा है. वहीं बिहार के युवा तेजस्वी यादव में जोश है. तेजस्वी एक युवा शक्ति है. प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता आज खत्म हो गई है."
युवा शक्ति पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "चिराग एक मेच्योर लड़का है. उसमें बहुत ही अच्छे संस्कार है. वहीं तेजस्वी में भी बहुत जान है. उसने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है."
ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में अब शत्रुघ्न सिन्हा जुड़ गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहारी अंदाज में अपनी बात रखना शुरू की. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "नीतीश मेरे पहले भी दोस्त थे और आज भी हैं. लेकिन इस वक्त मामला देश का है. देश में लोग बदलाव देख रहे हैं. मेरा पहला परिवार भारतीय जनता पार्टी ही रही है. जाहिर है परिवार के लिए मेरा कुछ लगाव है. लेकिन आज मैं किसी पार्टी विशेष का सदस्य हूं."
बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग हुए चिराग पासवान पर भूपेंद्र यादव ने कहा, "एलजेपी बिहार में हमारे गठबंधन में शामिल नहीं है. यहां तक कि 5 सीटों पर वह बीजेपी के खिलाफ भी चुनाव लड़ रहे हैं."
ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में अब बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव जुड़ गए हैं. इस दौरान बीजेपी और नीतीश की डील वाले उपेंद्र कुशवाहा के आरोप पर भूपेंद्र यादव ने कहा, "बीजेपी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ रही है. जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे और पांच साल तक वही हमारे नेता रहेंगे."
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "5 नवंबर को शाम 5 बजे जेडीयू को बीजेपी कूड़ेदान में डाल देगी. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर विश्वास करके बड़ी भूल कर दी है. ऐसे में नीतीश कुमार का क्या होगा, इसलिए उन्हें आजकल गुस्सा आ रहा है. नीतीश कुमार और सुशील मोदी थके हुए और रियायर्ड गठबंधन हैं. कांग्रेस का नए बिहार का गठबंधन है."
किसान कानून पर कांग्रेस नेता ने कहा, "बिहार में अनाज मंडी खत्म किए 14 साल हो गए. कांग्रेस ने कभी अनाज मंडी खत्म करने की बात नहीं की थी. 2006 में इन्हीं किसान बिलों का प्रारूप बीजेपी और नीतीश कुमार लेकर आए थे. इसको 14 साल बीत गए. अबतक बिहार के किसानों का कल्याण हो जाना चाहिए था. बताइए फिर 1888 रु क्विंटल का धान बिहार में क्यों बिक रहा है?"
रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि बिहार महागठबंधन 150 से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने कहा, "हमारा गठबंधन सीधे-सीधे भावनात्मक आधार पर बिहार के 12 करोड़ लोगों से है."
एबीपी सी-वोटर सर्वे में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. इसपर रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सर्वे कई बार गलत भी साबित हो चुके हैं.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जाति और धर्म के आधार पर चुनाव नहीं लड़ रही है. हम नए बिहार और बदलाव पर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी राजनीति भय पर नहीं, सकारात्मक पर है."
ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला शिरकत की है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी की बात को इतनी गंभीरता से क्यों लिया जाता हैं. उनके पास न रक्षानीति है, न रणनीति. राफेल के मुद्दे पर उन्होंने मोदी जी के बारे में क्या-क्या कहा, पूरा देश जानता है. अब राहुल गांधी का चीन मुद्दा उठाना बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर बहुत भारी पड़ेगा. क्योंकि देश और बिहार के लोगों को इसपर बहुत ही गुस्सा है."
रवि शंकर प्रसाद ने ये साफ-साफ कहा कि चिराग पासवान और बीजेपी में कोई डील नहीं हुई है. पीएम मोदी ने रैली में कई बार कहा है कि एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी नहीं है.
फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए रवि शंकर प्रसाद ने ये भी कहा, "अभी घोषणा पत्र 4-5 दिन पहले ही बिहार में आया है. आगे दूसरे राज्य भी इसपर जल्दी फैसला ले सकते हैं. चुनाव के वक्त विरोध मुद्दा बनाते ही हैं, बनने दीजिए."
कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा, "हम सत्ता में आए तो बिहार के हर शख्स को कोरोना वैक्सीन फ्री में मिलेगी. हमारी सोच में स्वास्थ्य है. बात रही देश की, तो उनको भी सब्सिडी रेट पर दवा मिलेगी. हमें हिंदुस्थान की जनता से प्यार है और बिहारवासियों से भी प्यार है."
तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "आरजेडी के तेजस्वी यादव अपने परिवार के कारण बने हैं. 15 साल तक आरजेडी ने बिहार में राज किया. फिर भी आज बिहार में आरजेडी के पोस्टर पर लालू यादव का फोटो नहीं है."
बीजेपी और नीतीश की डील वाले उपेंद्र कुशवाहा के आरोप पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "बिहार की जनता ने काम देखा है. इसलिए मुझे इसपर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. जबतक बिहार में विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा."
ABP न्यूज के 'e-शिखर सम्मेलन' में कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी शिरकत की. रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "बिहार में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी के तमाम नेताओं ने बार-बार हर मंच पर ये बात कही है."
ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जुड़ गए हैं. ओवैसी ने कहा, "बीजेपी दो घोड़े की सवारी कर रही है. बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाना चाहती है. बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है."
जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने दावा किया है कि एनडीए गठबंधन बिहार में दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा, "हमें भरोसा है कि किसी भी हालात में हमें 170 से ज्यादा सीटें मिलेंगी."
रोजगार के मुद्दे पर जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, "हमने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है. रोजगार और नौकरी में अंतर होता है. हमने इसका रोडमैप भी तैयार किया है. तेजस्वी के माता-पिता ने 15 सालों के अपने राज में केवल 95 हजार नौकरी दी है."
चिराग पासवान की राजनीति पर अशोक चौधरी ने कहा, "उन्हें हमारे साथ एनडीए में उतनी सीटें मिली नहीं, जितनी वह चाहते थे. इसलिए अब वह आगे की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन 10 नवंबर को सब साफ हो जाएगा."
जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, "बिहार सबसे घनित्व वाला प्रदेश है. जब से बिहार में नीतीश कुमार आए हैं, देखिए राज्य की अर्थव्यवस्था कितनी सुधर गई है. प्रति कैपिटा इनकम पहले से 5 गुना बढ़ी है. जब नीतीश सरकार सत्ता में आई थी तब गाड़ी का हैंडिल-पहिया ही नहीं थे."
चिराग पासवान के बाद ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने शिरकत की. अशोक चौधरी ने कहा, "नीतीश सरकार से पहले बिहार में बाढ़ घोटाला होता था. पहले कानून का राज था ही नहीं. पहले बिहार का बजट 24 हजार करोड़ था, अब 2 लाख करोड़ का बजट है."
चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा है कि चुनाव नतीजों के बाद भी महागठबंधन का लोक जनशक्ति पार्टी के साथ कभी कोई समझौता नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा, "15 साल हम उनके खिलाफ रहे. उसी तरह नीतीश जी के साथ भी मैं नहीं हूं. लालू जी के साथ ज्यादा जाना असंभव है. हम चुनाव से पहले जिस गठबंधन के साथ रहते हैं, चुनाव बाद भी उसी के साथ रहते हैं."
तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान ने कहा, "मैं तेजस्वी यादव मेरे बड़े भाई नहीं छोटे भाई हैं. देखिए, व्यक्तिगत संबंध अलग होते हैं और राजनीतिगत संबंध अलग होते हैं. मेरे प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ भी व्यक्तिगत संबंध हैं. मेरे पापा अपनी आखिरी सांस तक प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हुए थे. मैं कहता हूं, प्रधानमंत्री जी भी आखिरी तक मेरे पापा के साथ खड़े थे. दिन में दो बार फोन करके पापा का हाल चाल पूछते थे."
चिराग पासवान ने कहा, "मैं चाहता हूं कि बिहार में एक भव्य सीताराम का मंदिर बनना चाहिए, जैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. सोचिए, तब बिहार में कितना विकास हो गया..."
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा, "विकास करने के लिए नीयत और नीति होनी चाहिए. हमारे मुख्यमंत्री में नीयत और नीति दोनों की कमी है."
चिराग पासवान ने कहा, "मैं शराबबंदी का समर्थन करता हूं. लेकिन इसे पूरी तरीके से लागू किया जाना चाहिए. लेकिन आज जगह-जगह शराब जब्त की जा रही है. इसका मतलब शराब की तस्करी हो रही है. मुख्यमंत्री भाषण के अलावा इसपर एक्शन भी लेना चाहिए."
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "नीतीश कुमार ने कभी युवाओं का सम्मान नहीं किया. उनकी भाषा शैली सही नहीं है. हम लोग छोटे-बच्चों के साथ भी सम्मान से बात करते हैं. कहीं न कहीं ये उनको युवाओं से डर है. मैं सत्ता से सवाल करता हूं, उनकी कार्यशैली से सवाल उठाता हूं."
'e-शिखर सम्मेलन' में अब एबीपी न्यूज के साथ एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान जुड़ गए हैं. पासवान ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री न बनना चाहता हूं और न ही बन रहा हूं. हां ये बात सही है कि मौजूदा मुख्यमंत्री पर मेरा विश्वास नहीं है. उनके साथ रहकर बिहार का विकास नहीं हो सकता है. मैं सही मायने में बिहार में डबल इंजन की सरकार बनवाना चाहता हूं. ये डबल इंजन की सरकार एलजेपी और बीजेपी की होगी."
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "मेरा मानना है कि बीजेपी और नीतीश की डील हुई है. डील है कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ लो, ज्यादा से ज्यादा वोट ले लो. इसके बाद नीतीश कुमार दिल्ली की राजनीति में सेट हो जाएंगे. बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएंगी."
शराब बंदी के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "मैं शराब बंदी को अच्छा मानता हूं. इसलिए मुझे इसपर रिव्यू करने की जरूरत नहीं है."
एलायंस के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'एलायंस के मन से हम चुनाव मैदान में बिल्कुल नहीं है. भरोसा है कि हम बिहार की जनता को नया बिहार बनाने का विकल्प देंगे. इसलिए चुनाव नतीजों के बाद भी हमे किसी पार्टी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "मेरे लिए दुश्मन नंबर-1 है- बिहार में अशिक्षा, गरीबी, लोगों का इलाज नहीं होना, लोगों का पलायन, पेट पालने के लिए दूसरे राज्यों में भंटकना, मजदूरों की परेशानी. इनके खिलाफ हम लड़ रहे हैं."
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "बिहार में नीतीश और लालू दोनों ने 15-15 साल राज किया है लेकिन दोनों ने राज्य के लोगों को निराश किया है. पढ़ाई लिखाई नाम की चीज पहले भी राज्य में नहीं थी और अब नीतीश कुमार के 15 साल शासन करने के बाद भी नहीं है. अस्पतालों में गरीबों के लिए कोई इंतजाम नहीं है. लालू के समय भी पलायन हुआ, आज भी पलायन हो रहा है. 2-4 हजार की नौकरी ढूंढने के लिए लोगों दूसरे प्रदेशों में घूमते रहते हैं. वहां अपमानित होते हैं, मार खाते हैं, गाली खाते हैं. फिर भी जाते हैं, क्योंकि वहां जाना उनकी मजबूरी है."
'e-शिखर सम्मेलन' में अब एबीपी न्यूज के साथ बिहार के तीसरे मोर्चे के सबसे बड़े चहेरे और RLSP के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जुड़ गए हैं.
सुशील मोदी ने आखिरी में कहा, "बीजेपी और जेडीयू मिलकर बिहार चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से जीत हासिल करेंगे. हम अपने एक-एक वादे को पूरा करेंगे. इससे पहले भी हमने अपने हर एक वादे को जमीन पर उतारा है."
सुशील मोदी ने कहा, "बिहार में आज कोई भी एक पार्टी अपने बलबूते पर सरकार नहीं बना सकती है. चाहें बीजेपी हो, जेडीयू हो या आरजेडी हो. ये गठबंधन का दौर है. आपको मिलकर गठबंधन बनाना ही होगा. आरजेडी ने 15 साल अकेले सरकार चलाई, लेकिन आज उसे भी एलायंस में जाना पड़ा है. आज बिहार के दो प्रमुख दल बीजेपी और जेडीयू एक बार फिर साथ आ गए हैं. अब आरजेडी का दूर-दूर तक कोई ठिकाना नहीं होगा."
सुशील मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार हैं तो विकास है और बीजेपी है तो भरोसा है. नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और बीजेपी ये तीनों मिलकर एक मजबूत गठबंधन बनाएंगे. अभी बिहार दगभंगा से हवाई सेवा शुरू हो रही है. क्या किसी ने सोचा था कि दरभंगा से बैंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू होगी."
कोरोना की फ्री वैक्सीन देने के बीजेपी के वादे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "हमने ये कहा कि बिहार के लोगों को कोरोना का टीका फ्री में उपलब्ध कराएंगे और ये तब कराएंगे जब आईसीएमआर मान्यता देगा. बिहार ही नहीं, देश के सभी नागरिकों में फ्री में टीका दिया जाएगा. अब इसे हमने बिहार के घोषणा पत्र में लिख दिया, तो क्या गुनाह कर दिया."
बिहार चुनाव पर सुशील मोदी ने कहा, "हर पार्टी के घोषणा पत्र में पानी, रोजगार, सड़क, बिजली, नौकरी का मुद्दा रहता है. देखिए, हमने ये कहा है कि 5 साल में 19 लाख रोजगार के अवसर सर्जित करेंगे. हमने ये नहीं कहा कि पहले दिन कैबिनेट की बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे."
एनडीए से अलग हुए एनजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर सुशील मोदी ने वार किया है. उन्होंने कहा, "बिहार चुनाव में चिराग पासवान कोई फैक्टर नहीं. मीडिया ने उन्हें एक फैक्टर बनाने का प्रयास किया है. वह एक सीट भी बिहार में जीत जाएं, तो बहुत बड़ी बात होगी."
ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बातचीत चल रही है. सुशील मोदी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे. उन्होंने बताया कि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं.
नीतीश कुमार ने कहा, "ये तो एक सर्वे है और उसके आधार पर पहले जो रिपोर्ट आई है और फिर जो रिपोर्ट आई है इससे एक बात स्पष्ट है कि बिहार में लोगों को इस बात का पूरा अहसास है कि हमलोग काम करते हैं और हमलोग का कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है तो ये उसी का असर है. लोगों के मन में सारी बातें हैं और लोग अगर मौका देंगे तो फिर हमलोग आगे काम करते रहेंगे, हम सब एनडीए के लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं और जो मेरा इतने दिनों का अनुभव है कि आपलोग का सर्वे बिल्कुल सही है, कुछ लोग यूंही बयान देते रहते हैं, हमे अच्छी तरह पता है कि कुछ लोग बयानबाजी करते हैं तो कुछ लोग मेरे खिलाफ मेरे कुछ खास काम को लेकर कुछ लोग का मेरे प्रति नाराजगी है, महिलाओं के इच्छा पर हमने शराबबंदी लागू किया और उसको लेकर कुछ लोगों को हमसे बहुत चिढ़ है तो वैसे लोग अनाप शनाप बोलते हैं और उनके प्रभाव में कुछ और लोग अनाप शनाप बोलते रहते हैं, हम काम करते हैं."
नीतीश कुमार ने कहा, "अगर हम नहीं रहे तो फिर बिहार में दारू चलेगा और इसके लिए ही कुछ लोग मिलकर समाज को बर्बाद करना चाहते हैं."
रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा, "आप सभी को नौकरी देने की बात करते हैं तो उन्हें मासिक कहां से देंगे अगर सबको नौकरी दिया तो मालूम पड़ेगा कि किसी को मासिक वेतन ही नहीं मिल रहा. साल में एक दो माह का ही वेतन मिलेगा जो भी संभव नहीं है, किसी भी राज्य में जो विकसित राज्यों में वहां आप देख सकते हैं. इन सब बातों का कोई तुक नही है और ऐसे लोगों के कुछ लोग एडवाइजर भी है."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "हमलोग का मुद्दा विकास का है और विकास का मतलब है कि सभी को काम का मौका मिले, सरकारी नौकरी कोई मुद्दा नहीं, इन्होंने कितना सरकारी नौकरी दिया और हमलोग के आने के बाद कितनी सरकारी नौकरी दिया, शिक्षा से लेकर पुलिस विभाग और अन्य विभागों में भी सरकारी नौकरी खूब दिया है और ज्यादा शिक्षक बहाल होने हैं, बहुत छेत्र में भी नौकरी होगा लेकिन कोई कहे कि हम इतना नौकरी देंगे ये संभव नहीं, ये बिल्कुल मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा ही है, ये बिल्कुल ही हास्यास्पद है, पहले क्या बजट हुआ करता था और अब क्या है और हमलोग किस तरह से काम कर रहे हैं,ये सब लोगों को गुमराह करने की बात है, कोई कहता है कि दस लाख नौकरी देंगे तो दस लाख से क्या होना है क्या बिहार में इतना ही युवा है, अगर कहना ही है तो ढेर करोड़ को दो, जब कहना ही है तो दस लाख तो कुछ नही है."
एबीपी न्यूज 'e-शिखर सम्मेलन' में आज नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान के अलावा बिहार के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी, उपेंद्र कुशवाह, रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र यादव, अशोक चौधरी भी शामिल हो रहे हैं.
बैकग्राउंड
ABP e-Shikhar Sammelan: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. बिहार चुनाव से पहले आज सुबह 9 बजे से एबीपी न्यूज 'e-शिखर सम्मेलन' आयोजित कर रहा है. इस खास कार्यक्रम में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान समेत कद्दावर नेता शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के LIVE अपडेट्स के लिए आप दिनभर एबीपी न्यूज के सभी प्लेटफॉर्म पर बने रह सकते हैं.
ABP न्यूज सी वोटर ओपनियन पोल के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, नीतीश+ के खाते में 135-159 सीट, लालू+ को 77-98 सीट और एलजेपी को 1-5 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं. ऐसे में बिहार के प्रमुख दिग्गज नेताओं का चुनावी नतीजों पर क्या कहना है, इस पर राय ली जाएगी. इसके अलावा उनके घोषणा पत्र पर भी बातचीत होगी.
कहां-कहां देख सकते हैं e-शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर e-शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ e-शिखर सम्मेलन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
इन माध्यमों पर भी देखें e-शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको e-शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
ये भी पढ़ें-
Bihar Election 2020, ABP Opinion Poll: बिहार चुनाव से जुड़े अहम मुद्दों पर जनता का क्या कहना है?
Bihar Election 2020, ABP Opinion Poll: 52 फीसदी लोगों ने इसे माना विधानसभा चुनाव का सबसे अहम मुद्दा