(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Elections ABP-C Voter Opinion Poll: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसे देखना चाहती है जनता?
एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के चेहरे हैं तो वहीं महागठबंधन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया हुआ है.
C Voter ABP Opinion Poll: 10 नवंबर को इस बात का फैसला हो जाएगा कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा. इससे पहले दावों का दौर जारी है. सभी दल और गठबंधन इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनकी जीत पक्की है और जनता इस बार उन्हें ही चुनेगी. लेकिन असली सवाल ये है कि जनता का मूड क्या है और वह किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहती है. एबीपी न्यूज़ के साथ सी वोटर ने ये पता लगाने की कोशिश है.
कौन-कौन हैं चेहरा?
बिहार में एनडीए और महागठबंधन दो सबसे बड़े खेमे हैं. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के चेहरे हैं तो वहीं महागठबंधन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया हुआ है. नीतीश कुमार के पास जहां लंबा सियासी अनुभव है तो वहीं तेजस्वी यादव एक जोशीले युवा नेता हैं.
क्या है जनता का मूड?
सर्वे के मुताबिक, 29.5 फीसदी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे सटीक उम्मीदवार हैं. वहीं तेजस्वी यादव के पक्ष में 19.9 फीसदी लोग हैं. यानी सर्वे में नीतीश कुमार पर जनता का ज्यादा भरोसा है. इसके साथ ही सुशील मोदी को 9.6 फीसदी लोग, चिराग पासवान को 13.8 फीसदी लोग, उपेंद्र कुशवाहा को 4.2 फीसदी लोग, गिरिराज सिंह को 3.9 फीसदी, कांग्रेस के तारिक अनवर को 1.6 फीसदी, लालू यादव को 9.8 फीसदी और अन्य को 7.6 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.
बिहार का फाइनल आंकड़ा
सर्वे के फाइनल आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को 135-159 सीटें मिल सकती है. यानी कि वो सरकार बना सकती है. महागठबंधन के खाते में 75-98 सीटें आ सकती हैं. एलजेपी को एक से पांच तो वहीं अन्य का चार से आठ सीटों पर कब्जा हो सकता है. बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 है.
(नोट- इस ओपिनियन पोल में बिहार के सभी 243 सीटों पर कुल 30 हजार 678 लोगों से बातचीत की गई है. सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच किया गया.)