Bihar Elections ABP Opinion Poll 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की गद्दी पर बैठेंगे या तेजस्वी यादव उन्हें चुनौती देंगे? यह जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ आपको रीजन वाइज सर्वे बता रहा है.


ABP News-C Voter के ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर बिहार (नॉर्थ बिहार) में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बाजी मारता दिख रहा है. सी-वोटर और एबीपी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक, नॉर्थ बिहार में एनडीए को 46.4 फीसदी वोट मिल सकता है. महागठबंधन के खाते में 31.9 फीसदी वोट जा सकता है. वहीं एलजेपी को 3.0 फीसदी और अन्य को 18.7 फीसद वोट मिल सकता है.


सीटों की बात करें तो एनडीए को 45 से 49 सीटें मिल सकती है. महागठबंधन को 22 से 26 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जा सकती है. नॉर्थ बिहार में कुल 73 सीटें हैं.


मुकाबला
बिहार में बीजेपी, जनता दल (यूनाईटेड), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का गठबंधन (NDA) है. NDA के मुकाबले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व में कांग्रेस और वामपंथी दलों का महागठबंधन मैदान में है.


केंद्र में बीजेपी की सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान द्वारा गठित लोक जनशक्ति पार्टी अकेले चुनाव मैदान में है जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित कुछ छोटे दलों का गठबंधन भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहा है.


बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में, 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी.


(नोट- इस ओपिनियन पोल में बिहार के सभी 243 सीटों पर कुल 30 हजार 678 लोगों से बातचीत की गई है. सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच किया गया.)


Bihar Elections ABP Opinion Poll 2020: जानें- मिथिलांचल में NDA और महागठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती है? 


Bihar Elections ABP-CVoter Opinion Poll: ईस्ट बिहार रीजन में कौन आगे-कौन पीछे, जानें वोटर शेयर और सीटें


Bihar Election 2020, ABP News C Voter Survey: जानें सीमांचल में कौन रहेगा आगे, कौन पीछे