Bihar Elections ABP Opinion Poll: बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार, सातवीं बार बन सकते हैं मुख्यमंत्री- सर्वे
Bihar Assembly Elections 2020 ABP Opinion Poll LIVE Updates: एनडीए और महागठबंधन में से बिहार के तख्त पर कौन और कितनी मजबूती के साथ बैठेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है.
LIVE
Background
#ABPOpinionPoll: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का एलान कर दिया है. अब महीनेभर धुंआधार प्रचार का सिलसिला चलेगा. इससे पहले लोगों के मन में सवाल है कि एनडीए और महागठबंधन में से बिहार के तख्त पर कौन और कितनी मजबूती के साथ बैठेगा. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में हम बिहार की 243 विधानसभा सीटों की जनता की राय आपके सामने रखेंगे.
तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को काउंटिग
बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के मतदान में करीब 31,000 बूथ पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण में 42,000 बूथ पर और तीसरे चरण में साढ़े 33 हजार बूथ पर वोट डाले जाएंगे.
ABP Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA या UPA कौन बाजी मारेगा? इसी सवाल का जवाब एबीपी न्यूज़ ने जानने की कोशिश की है. पढ़ें डिटेल्स-