बक्सर: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. चिराग ने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम में जितना भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ उसकी जांच होगी. ये घोटाला चाहे अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्यमंत्री ने किया हो, एलजेपी की सरकार बनते ही सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा.


बक्सर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही. चिराग ने कहा कि सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच की बात उन्होंने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में भी की है. चिराग ने कहा, “जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो युवाओं को पलायन पर मजबूर कर दे क्या उसे मुख्यमंत्री बने रहने का हक है?” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ‘नीतीश मुक्त सरकार’ के लिए वोट करें.





बता दें कि चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वे इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद बिहार में एलजेपी-बीजेपी की सरकार बनेगी. एनडीए से अलग होने के बाद चिराग नीतीश को निशाने पर लेने का कोई मौक नहीं छोड़ रहे हैं.


सियासी गलियारे में इस बात पर लगातार चर्चा हो रही है कि आखिर चिराग ये दावा कैसे कर रहे हैं? चिराग यहां तक कह चुके है कि जेडीयू को दिया गया एक-एक वोट पलायन को मजबूर करेगा.


Bihar Election: तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- पूरी तरह से उर्जाविहीन हो चुके हैं नीतीश जी