पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नें अपने 46 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. ये सभी पहले और दूसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इन सभी नामों पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. प्रदेश अध्यक्ष आज इन नामों की लिस्ट जारी कर सकते हैं.


इन नामों की हो सकती है घोषणा


पहले चरण में कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें जदयू से कांग्रेस में आए निवर्तमान विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही बरबीघा से, सतीश कुमार सिंह वारसलीगंज से, हिसूआ से पूर्व विधायक अदित्य सिंह की बहु नीतू कुमारी, बक्सर से मुन्ना तिवारी, सदानंद सिंह कहलगांल से, विक्रम से सिद्धार्थ, कुटुम्बा से राजेश राम, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह, सिकंदरा से सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, फुलपराश से कृपानाथ ठाकुर, राजापाकड़ से रामसुंदर दास की पोती प्रतिभा देवी, सुल्तानगंज से ललन यादव, कुशेश्वर स्थान से डॉ अशोक कुमार का नाम संभव है.


कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव


बता दें कि पिछले सप्ताह ही महागठबंधन में सीटों की स्थिति साफ हो गयी है. शनिवार को पटना के होटल मौर्य आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीपीएम को 4 सीट, CPI को 6 सीट, CPI-ML को 19 सीट, कांग्रेस को 70 विधानसभा और एक लोकसभा सीट दी गई है. ऐसे में RJD के पास 144 सीट बचती है जिसमें वीआईपी और जेएमएम को हिस्सा मिलेगा. हालांकि वीआईपी ने इसके बाद महागठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया था.


यह भी पढ़ें-


चिराग पासवान के रवैये से बीजेपी के बड़े नेता नाराज, LJP को पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने से रोका- सूत्र