पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार यानी कुल को 71 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है और वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे चलेगी. हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
पहले चरण में आठ मंत्री हैं मैदान में
पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतोष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
पहले फेज में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें से 114 महिलाएं हैं. दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?
पहले चरण में आरजेडी के 42 तो जदयू के 35 उम्मीदवारों के अलावे बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा एलजेपी भी 42 प्रत्याशियों का फैसला इस चरण के मतदान में तय होना है.
एक वोटिंग सेंटर पर 1000 मतदाता होंगे
कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गई है.
80 से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट
इसके साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को सैनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिए मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है.
वीआईपी वोटर के मतदान का समय
गिरिराज सिंह- लखीसराय विधानसभा में बढैया,महारानी स्थान स्थित पोलिंग बूथ सुबह 7-8 बजे वोट देंगे.
जीतन राम मांझी- दोपहर 2 बजे अपने गांव महकार में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार- गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित मोहनलाल स्कूल में सुबह 8 बजे वोट डालेंगे.
ग्रामीण विकास मंत्री शैलेश कुमार- मुंगेर (जमालपुर विधानसभा) में बरियारपुर स्थित महादेवा प्राथमिक विद्यालय (विषहरी स्थान) में सुबह 9 बजे वोट डालेंगे.
उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह- रोहतास जिले की -दिनारा विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू के प्रत्याशी जयकुमार सिंह सुबह 7 बजे शिवसागर प्रखंड के अपने पैतृक गांव परमडीहा में मतदान करेंगे.
खनन मंत्री ब्रज किशोर बिंद- कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं और उसी विधानसभा के जैतपुर गांव के मध्य विद्यालय में सुबह 7:30 मतदान करेंगे.
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला- बक्सर जिले में राजपुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी हैं. इसी विधानसभा के मिल्की गांव में सुबह क़रीब 8:30 बजे मतदान करेंगे.
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल- बांका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी है. वे सुबह क़रीब 7:30 बजे बांका शहर के खादी भंडार स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
बीजेपी के बागी नेता राजेंद्र सिंह- रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी है. वह कोचस प्रखंड के अपने पैतृक गांव गौरा में 7:00 बजे मतदान करेंगे.
बीजेपी के बागी नेता रामेश्वर चौरसिया- रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया है. नोखा प्रखंड के अपने पैतृक गांव जबरा में सुबह 6:30 बजे मतदान करेंगे.