नवादा: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी राजनीतिक तौर पर जो भी कहें उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. उनके लिए पीएम से व्यक्तिगत सम्बन्ध ज़्यादा मायने रखता है. कल चिराग अपने लोकसभा क्षेत्र जमुई के शेखपुरा विधानसभा पहुंचे. शेखपुरा से उनकी पार्टी के प्रत्याशी इमाम गजाली हैं.
आज तीन रैली करेंगे पीएम मोदी
चिराग ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार का यही फ़ायदा है कि लोगों से सीधे बात कर सकते हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में चुनावी अभियान शुरू हो रहा है. वह राज्य में तीन रैलियां करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि पीएम अपने अभियान में चिराग पासवान को लेकर एनडीए की स्थिति साफ़ करेंगे.
प्रधानमंत्री का बिहार में स्वागत है- चिराग
हालांकि इससे बेपरवाह चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री से उनके व्यक्तिगत सम्बन्ध बेहद अच्छे हैं लिहाज़ा राजनीतिक तौर पर दिए गए किसी बयान से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार में स्वागत है.
अपने चुनाव अभियान के दौरान चिराग पासवान को अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की कमी खाल रही है. हालांकि चिराग ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें शेर जैसा बनाया है.
यह भी पढ़ें-
RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया, मनीष पांडे रहे जीत के हीरो