Bihar Elections Result: बिहार में मुद्दतों बाद हुई लेफ्ट की इस बड़ी जीत, 29 में से 16 सीटें जीते
बिहार में इस बार सीपीआई (एमएल) 19, सीपीआई 6 और सीपीएम चार सीटों पर चुनाव लड़ी थीं.साल 2010 के चुनाव में एक सीट केवल सीपीआई ने जीती थी. 2015 में सीपीआई (एमएल) ने तीन सीटें जीती थीं.
Bihar Elections Result: बिहार में मुद्दतों बाद लेफ्ट की आमद हुई है. इस चुनाव ने राज्य में लेफ्ट पार्टियों को एक तरह से नया जीवनदान दिया है. पिछले दो विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करने के बाद लेफ्ट ने इस बार बिहार में 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल लेफ्ट पार्टियों ने सिर्फ 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
सीपीआई (एमएल) को मिली सबसे ज्यादा 12 सीटें
बिहार में इस बार सीपीआई (एमएल) 19, सीपीआई 6 और सीपीएम चार सीटों पर चुनाव लड़ी थीं. नतीजों की बात करें तो सीपीआई (एमएल) ने 12 सीटें, सीपीएम दो और सीपीआई ने भी दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में वाम दल का स्ट्राइक रेट 55.17 रहा.
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई, सीपीएम, एसयूसीआई, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और सीपीएमएल (एल) ने गठबंधन किया था. लेकिन तब तीन सीटें केवल सीपीएमएल (एल) ही जीत पाई थी. वहीं, साल 2010 के चुनाव में एक सीट केवल सीपीआई ने जीती थी.
कन्हैया कुमार ने किया था चुनाव प्रचार
बता दें कि बिहार में बेगूसराय के अलावा लेफ्ट की कई सीटों पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार किया था. कन्हैया कुमार साल 2019 लोकसभा चुनाव में सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने हरा दिया था.
यह भी पढ़ें-
Bihar Elections: स्ट्राइक रेट में कांग्रेस बनी लूज़र, बीजेपी रही टॉप | जानिए आंकड़े
Bihar Elections Result: इस बार BJP को मिले 19.46 फीसदी वोट, जानिए टॉप किसने किया