(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Result: 13 वोटों से हुआ एक सीट पर हार जीत का फैसला, जानिए सभी 243 सीटों की जीत हार का अंतर
कुल 243 विधानसभा सीटों में से करीब 40 सीटों पर हार जीत का मार्जिन कुल 3500 वोटों से रहा.चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कई सीटों पर काफी क्लोज फाइट देखने को मिली.
Bihar Result: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू नीत एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. इस चुनाव में एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस और आरजेडी नीत महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी. हालांकि महागठबंधन 110 सीटें ही जीत सका. दिलचस्प बात यहा है कि एक सीट पर हार जीत का फैसला 13 वोटों से हुआ है. जानिए सभी 243 सीटों की जीत और हार का अंतर क्या रहा.
एक सीट पर मात्र 13 वोटों से हुआ हार जीत का फैसला
कुल 243 विधानसभा सीटों में से करीब 40 सीटों पर हार जीत का मार्जिन कुल 3500 वोटों से रहा. वहीं, 11 सीटों पर हार जीत का मार्जिन एक हजार से भी कम वोटों का रहा. यानी इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच काफी क्लोज फाइट देखने को मिली. बड़ी बात यह है कि नालंदा जिले की हिलसा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने राजद के अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को मात्र 13 वोटों से हराया.
बाकी सीटों का क्या हाल रहा?
सीट- 11, वोट- 0 से 1000
सीट- 41, वोट- 1001 से 5000
सीट- 33, वोट- 5001 से 10000
सीट- 75, वोट- 10001 से 20000
सीट- 43, वोट- 20001 से 30000
सीट- 22, वोट- 30001 से 40000
सीट- 14, वोट- 40001 से 50000
सीट- 4, वोट- 50001 से 60000
एनडीए को मिला बहुमत
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.
वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: 16 नवंबर को CM पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल पर अभी फैसला नहीं
बिहार चुनाव: महागठबंधन और एनडीए में दिखी कांटे की टक्कर, वोट शेयर में रहा महज़ 0.03 फीसदी का अंतर