बिहार चुनाव: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरणों में संपन्न चुनाव की मतगणना कल यानि मंगलवार को होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी मतगणनास्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राज्य में मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां मंगलवार को मतों की गिनती की जाएगी.


बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान का कार्य किया गया था. 10 नवंबर को सभी चरणों में हुए मतदान को लेकर मतों की गिनती होगी, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि अगले पांच सालों तक बिहार की सत्ता किसके पास होगी. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं.


इन सभी केंद्रों पर 8 बजे से मतगणना का काम प्रारंभ होगा, संभावना है कि नौ बजे तक पहला रूझान सामने आ पाएगा. पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा स्थापित की है. सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल फिर बिहार सैन्य पुलिस और फिर जिला पुलिस को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि केंद्रों की बैरिकेडिंग की गई है, पासधारी को ही केंद्र में जाने की अनुमति होगी.


पहले चरण में 1066 प्रत्याशी


बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. पहले चरण के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए थे.


बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृ्त्व वाले एनडीए की तरफ से पहले चरण में जेडीयू- 35 सीटों पर, बीजेपी- 29 सीटों पर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम- 6 सीटों पर तो वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ी. तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बात करें तो पहले चरण में आरजेडी- 42 सीटों पर, कांग्रेस- 21 सीटों पर, तो वहीं CPI(ML)-8 सीटों पर चुनाव लड़ी. इसके अलावा लोजपा के 42 प्रत्याशी भी पहले चरण में ताल ठोंक रहे थे.


दूसरे चरण में कुल 1,463 प्रत्याशी


दूसरे चरण में कुल 1,463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट डाले गए थे.


तीसरे चरण में 1,195 उम्मीदवार


बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 नवम्बर को 78 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1,195 उम्मीदवारों में से 31 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है.


तीनों चरणों में कुल 57.05 फीसदी मतदान हुआ


बिहार विधानसभा के तीनों चरणों में कुल 57.05 फीसदी मतदान हुआ है. लेकिन खास बात ये है कि महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों से 5 फीसदी ज्यादा है. तीनों चरणों की बात करें तो आयोग के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान 59.94 फीसदी मतदान हुआ.


किस फेज में हुई कितने प्रतिशत वोटिंग?


फेज - पहला फेज - 71 सीट - 28 अक्टूबर
वोटिंग - 55.68%
पुरूष - 56.83%
महिला - 54.41%


फेज - दूसरा फेज - 94 सीट - 3 नवंबर
वोटिंग - 55.70%
पुरूष - 52.92%
महिला - 58.80%


फेज – तीसरा फेज - 78 सीट - 7 नवंबर
वोटिंग - 59.94%
पुरूष – 54.86%
महिला – 65.54%


कुल वोटिंग - 57.05%
पुरूष – 54.68%
महिला – 59.69%


बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगाया. वादों और दावों का सिलसिला भी खूब चला. इस बीच बिहार की कुछ सीटें ऐसी भी हैं जिनपर सबकी नजर है. इन्हीं सीटों से जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी और हम समेत कई पार्टियों के बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं. इन वीआईपी सीटों पर कई दिग्गजों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.


ये हैं बिहार की VIP सीटें


1. हसनपुर- तेज प्रताप यादव
2. राघोपुर- तेजस्वी यादव
3. बांकीपुर- पुष्पम प्रिया
4. बिस्फी- पुष्पम प्रिया
5. मुजफ्फरपुर- सुरेश शर्मा- मंत्री
6. पटना साहिब- नंद किशोर यादव- मंत्री
7. गया- प्रेम कुमार- मंत्री
8. मोतिहारी- प्रमोद कुमार- मंत्री
9. सरायरंजन- विजय चौधरी- स्पीकर
10. सहरसा- लवली आनंद- RJD
11. उजियारपुर- आलोक मेहता- RJD
12. मोकामा- अनंत सिंह- RJD
13. महनार- वीणा सिंह- RJD (रामा सिंह की पत्नी)
14. रामगढ़- सुधाकर सिंह- जगदानंद सिंह के बेटे- RJD
15. शाहपुर- राहुल तिवारी- शिवानंद तिवारी के बेटे- RJD
16. नालंदा- श्रवण कुमार- मंत्री- JDU
17. केवटी- अब्दुल बारी सिद्दीकी- RJD
18. जमुई- श्रेयसी सिंह- बीजेपी
19. तारापुर- दिव्या प्रकाश- जय प्रकाश यादव की बेटी- RJD
20. दानापुर- रीत लाल यादव- बाहुबली - RJD
21. कुचायकोट- अमरेंद्र पांडे- बाहुबली- जेडीयू
22. लालगंज- मुन्ना शुक्ला- निर्दलीय
23. बोचहां- रमई राम- RJD
24. झंझारपुर- नीतीश मिश्रा- बीजेपी
25. मधुबन- राणा रंधीर सिंह- बीजेपी- मंत्री
26. ब्रह्मपुर- हुलास पांडे- लोजपा- बाहुबली
27. सिमरी बख्तियारपुर- मुकेश सहनी- वीआईपी
28. सासाराम- रामेश्वर चौरसिया- LJP
29. दिनारा- जय कुमार सिंह- मंत्री- जेडीयू
30. इमामगंज- जीतन राम मांझी- HAM
31. मधेपुरा- निखिल मंडल- जेडीयू- पार्टी प्रवक्ता
32. रूपौली- बीमा भारती- जेडीयू- मंत्री
33. बिहारीगंज- सुभाषिनी- कांग्रेस (शरद यादव की बेटी)
34. बांकीपुर- लव सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे) कांग्रेस
35. जाले- मशकूर- कांग्रेस


बिहार चुनाव नतीजों के लिए एबीपी न्यूज़ की बेहद खास तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. एबीपी न्यूज़ आप पाठकों और दर्शकों तक सभी 243 विधानसभा सीटों का सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजा पहुंचाएगा. मंगलवार को सुबह 6 बजे से लगातार दिनभर एबीपी न्यूज़ की खास कवरेज होगी.


बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को हुआ था.